ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

Bihar Politics: अचानक अनंत सिंह से मिलने अशोक चौधरी के आवास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, चुनाव से पहले पक रही कौन सी सियासी खिचड़ी?

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनंत सिंह से अचानक मुलाकात ने जेडीयू में हलचल बढ़ा दी है। क्या अनंत सिंह को मिल चुका है पार्टी का आशीर्वाद?

Bihar Politics

31-Aug-2025 12:35 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। विपक्ष और सत्ताधारी दल अपने-अपने अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इधर, जेडीयू में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को सुबह- सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे, जहां पूर्व विधायक अनंत सिंह पहले से मौजूद थे।


दरअसल, आरजेडी को छोड़ जेडीयू खेमे में वापसी करने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जेडीयू के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। अनंत सिंह के इस एलान के बाद पार्टी में कुछ बगावती सुर भी उठ रहे हैं। ऐसे में जेडीयू आलाकमान ने अनंत सिंह के टिकट के लिए फिल्डिंग सेट कर दी है। यही वजह है कि जेडीयू के बड़े नेता लगातार अनंत सिंह से संपर्क में हैं और मुलाकातों का दौर जारी है।


शनिवार को मुंगेर से जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह से न सिर्फ मुलाकात की थी बल्कि पटना से एक ही गाड़ी पर दोनों बाहर निकले और मोकामा में जाकर रोड शो किया और शक्ति प्रदर्शन किया था। इस रोड शो के बाद ह स्पष्ट हो गया कि कोई कुछ भी कहे लेकिन मोकामा से अनंत सिंह का जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है। ललन सिंह के बाद रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से मुलाकात की।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे, जहां बाहुबली पूर्व विधायक आनंद सिंह उनका इंतजार कर रहे थे और दोनों की मुलाकात हुई। अनंत सिंह ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। नीतीश कुमार ने भी हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया। इस खास मुलाकात की तस्वीरें और और वीडियो सामने आ गया है। तस्वीरों से साफ है कि अनंत सिंह को पार्टी चीफ नीतीश कुमार आशीर्वाद मिल चुका है। 


मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने फेसबुक पेज पर लिखा, सान्निध्य का सुख.. आज पटना आवास पर हमारे अभिभावक बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का शुभागमन हुआ, उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ में मोकामा से पूर्व विधायक और हमारे साथी श्री अनंत सिंह जी, बि० रा० नागरिक परिषद के महासचिव भाई छोटू सिंह एवं अन्य साथीगण भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना