ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल

Bihar Politics: पटना हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत पर सियासत तेज हो गई है। सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नेता–मंत्री पुत्र को बचाने का दावा किया और गर्ल्स हॉस्टलों के लिए हेल्पलाइन जारी की।

Bihar Politics

22-Jan-2026 03:25 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: पटना के एक हॉस्टल में रहने वाली जहानाबाद की नीट छात्रा की मौत का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि आखिर किस नेता या मंत्री का बेटा इस मामले में संलिप्त है, जिसे बचाने के लिए पुलिस पूरी ताकत झोंक रही है।


पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि पटना में चल रहे सेक्स रैकेट से जुड़े माफिया तत्वों को सरकारी तंत्र का संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने हॉस्टल मालिक मनीष रंजन को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की मांग की है। सांसद का कहना है कि पहले ही आशंका जताई गई थी कि किसी प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने के लिए मनीष रंजन को आनन-फानन में जेल भेज दिया गया।


गुरुवार को पप्पू यादव ने इस मामले में एक नया ट्वीट कर पुलिस और सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि नीट छात्रा मामले में संवैधानिक पद पर बैठे किस नेता या मंत्री का पुत्र शामिल है? किसे बचाने के लिए बिहार पुलिस सारी सीमाएं लांघ रही है और पीड़िता के परिजनों को बदनाम किया जा रहा है? उन्होंने यह भी पूछा कि पटना में सेक्स रैकेट से जुड़े माफियाओं को आखिर कौन संरक्षण दे रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि वे इस मामले को छोड़ने वाले नहीं हैं।


इससे पहले पप्पू यादव प्रभात मेमोरियल अस्पताल पहुंचे थे, जहां छात्रा का सबसे पहले इलाज कराया गया था। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर पटना पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने छात्रा की वास्तविक स्थिति की सही जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिससे जांच की दिशा भटक गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आई।


इस पूरे मामले के बीच पप्पू यादव ने एक नई पहल भी की है। उन्होंने बिहार के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली छात्राओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सांसद ने अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्राएं डरें नहीं और तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे खुद मदद के लिए आगे आएंगे और इसके लिए किसी भी परिणाम को भुगतने को तैयार हैं।