ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन Liquor Cashless Policy : शराब को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही मिलेगी बोतल

पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे

Bihar Politics: पूर्णिया के बनमनखी में NDA के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल में घुसपैठ, रोहिंग्या मुसलमानों और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनने पर रोहिंग्या को बाहर निकालेंगे।

Bihar Politics

25-Aug-2025 07:26 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुका है। इसी कड़ी में पूर्णिया के बनमनखी में रविवार को विधानसभा स्तरीय NDA सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।


दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर NDA पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। पूर्णिया के बनमनखी में NDA की विधानसभा स्तरिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी के फायर बिग्रेड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने लालू, तेजस्वी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। 


बनमनखी के सिकली गढ़ धरहरा में सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने भगवान नरसिंग का जयकारा लगाते हुए कहा कि जिस तरह भगवान ने राक्षसों का वध किया था, उसी तरह पूर्णियां में भी बांग्लादेश से बहुत राक्षस आ गया है, जिसे मारना बहुत जरूरी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब अगली सरकार हमारी बनेगी तो सीमांचल से सभी रोहिग्या मुसलमान को बाहर फेंक देंगे।


गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मां दुर्गा के बलि प्रथा को मानता हूं। इसलिए जब भी मांस खाता हूं तो झटका वाला खाता हूं, हलाला वाला नहीं। गिरराज सिंह ने लोगों से कहा कि जब भी कोई समान खरीदे तो हिंदुओ के दुकान से ही खरीदें। उन्होंने राहुल-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सीमांचल में घूम घूमकर घुसपैठियों को वोट बैंक बनाना चाहते हैं, जिसे बिहार की जनता कामयाब नहीं होने देगी।


गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह मोजा पहनकर भी पानी में उतर जाते हैं, अगर उनके सामने बछिया और बाछा को रख दिया जाय तो पहचान नहीं पाएंगे। वहीं गिरिराज सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय के बीच सरकार के योजनाओं की चर्चा करते हुए NDA के पक्ष में वोट देने की अपील की। 


मंच पर भगवान नर्सिंग का फोटो भी दिया गया तो दूसरी ओर उन्हें त्रिशूल भी दिया गया और भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाया गया। बनमनखी के धरहरा पंचायत के एक महादलित के घर बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और मंत्री गिरिराज सिंह ने मक्के की रोटी और सरसों का साग भी खाया।

रिपोर्ट- बिट्टू कुमार, पूर्णिया