ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे

Bihar Politics: पूर्णिया के बनमनखी में NDA के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल में घुसपैठ, रोहिंग्या मुसलमानों और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनने पर रोहिंग्या को बाहर निकालेंगे।

Bihar Politics

25-Aug-2025 07:26 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुका है। इसी कड़ी में पूर्णिया के बनमनखी में रविवार को विधानसभा स्तरीय NDA सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।


दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर NDA पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। पूर्णिया के बनमनखी में NDA की विधानसभा स्तरिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी के फायर बिग्रेड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने लालू, तेजस्वी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। 


बनमनखी के सिकली गढ़ धरहरा में सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने भगवान नरसिंग का जयकारा लगाते हुए कहा कि जिस तरह भगवान ने राक्षसों का वध किया था, उसी तरह पूर्णियां में भी बांग्लादेश से बहुत राक्षस आ गया है, जिसे मारना बहुत जरूरी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब अगली सरकार हमारी बनेगी तो सीमांचल से सभी रोहिग्या मुसलमान को बाहर फेंक देंगे।


गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मां दुर्गा के बलि प्रथा को मानता हूं। इसलिए जब भी मांस खाता हूं तो झटका वाला खाता हूं, हलाला वाला नहीं। गिरराज सिंह ने लोगों से कहा कि जब भी कोई समान खरीदे तो हिंदुओ के दुकान से ही खरीदें। उन्होंने राहुल-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सीमांचल में घूम घूमकर घुसपैठियों को वोट बैंक बनाना चाहते हैं, जिसे बिहार की जनता कामयाब नहीं होने देगी।


गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह मोजा पहनकर भी पानी में उतर जाते हैं, अगर उनके सामने बछिया और बाछा को रख दिया जाय तो पहचान नहीं पाएंगे। वहीं गिरिराज सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय के बीच सरकार के योजनाओं की चर्चा करते हुए NDA के पक्ष में वोट देने की अपील की। 


मंच पर भगवान नर्सिंग का फोटो भी दिया गया तो दूसरी ओर उन्हें त्रिशूल भी दिया गया और भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाया गया। बनमनखी के धरहरा पंचायत के एक महादलित के घर बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और मंत्री गिरिराज सिंह ने मक्के की रोटी और सरसों का साग भी खाया।

रिपोर्ट- बिट्टू कुमार, पूर्णिया