ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी Bihar News: बिहार में यहां लग्जरी कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; कई घायल Anant Singh Arrested : जानिए जेल में कैसे कटी अनंत सिंह की रात, बेउर क्या कुछ खाया और अब क्या है पुलिस की तैयारी Bihar News: दिल्ली में बिहार के 28 वर्षीय युवक की मौत, यह गलती पड़ गई भारी Dularchand Yadav murder Case: रिमांड पर जाएंगे अनंत सिंह? पुलिस जांच में कई सवाल है अनसुलझे, घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे

Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार?

Anant Singh: बिहार की राजनीति में मोकामा एक बेहद हॉट सीट के तौर पर हमेशा से रहा है और मोकामा की सियासत पर पिछले लगभग 30 वर्षों से अनंत सिंह का दबदबा रहा है।

Anant Singh

02-Nov-2025 03:11 PM

By First Bihar

Anant Singh: बिहार की राजनीति में मोकामा एक बेहद हॉट सीट के तौर पर हमेशा से रहा है और मोकामा की सियासत पर पिछले लगभग 30 वर्षों से अनंत सिंह का दबदबा रहा है। जेडीयू के विवादित नेता और बाहुबली माने जाने वाले अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्या मामले में शनिवार की देर रात पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासी गलियों में चर्चा तेज हो गई है और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मोकामा की राजनीति में नई हलचल मची हुई है।


दरअसल, अनंत सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं और उनके परिवार का राजनीतिक सफर उनके बड़े भाई दिलीप सिंह से शुरू हुआ था। दिलीप सिंह ने मोकामा से 1985, 1990 और 1995 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की। 2000 के विधानसभा चुनाव में उनकी टक्कर बाहुबली नेता सूरजभान सिंह से हुई, जिसमें दिलीप सिंह को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2005 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने खुद मैदान में उतरकर मोकामा सीट पर जीत दर्ज की और तब से लेकर 2020 तक लगातार इस सीट पर उनका कब्जा रहा।


बता दें कि, अनंत सिंह का राजनीतिक करियर कई बार विवादों और आपराधिक मामलों से भी घिरा रहा है। 2022 में एक आपराधिक मामले में आरोपी ठहराए जाने के कारण उनकी विधायकी समाप्त हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी ने बागडोर संभाली और राजद के टिकट पर हुए मोकामा उपचुनाव में जीत हासिल की। नीलम देवी वर्तमान में मोकामा की विधायक हैं और उनके कार्यकाल ने इलाके में राजनीतिक संतुलन बनाए रखा है।


अनंत सिंह के जुड़वा बेटे, अंकित सिंह और अभिषेक सिंह, पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं और दिल्ली में रहते हैं। वहीं, अनंत सिंह के बेटे से जब चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि फिलहाल पापा मोकामा की जनता की सेवा कर रहे है। अभी मेरी उम्र नहीं है, लेकिन मौका मिलेगा तो मैं जरुर मोकामा की जनता की सेवा करुंगा। 


दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में उनकी राजनीतिक विरासत को बेटे आगे बढ़ा सकते हैं। यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मोकामा सीट को और अधिक रोचक और प्रतिस्पर्धी बनाएगा।


मोकामा में बाहुबली राजनीति और परिवारवाद की छवि लंबे समय से रही है। अनंत सिंह के राजनीति और अपराध के मिश्रित इतिहास ने इलाके की राजनीति को अक्सर तनावपूर्ण और विवादास्पद बनाया है। इस बार चुनाव में उनके नाम का असर, उनकी गिरफ्तारी के बावजूद, जनता पर किस तरह पड़ेगा यह देखना महत्वपूर्ण होगा। विपक्ष और सहयोगी दल इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।


पटना पुलिस की जांच और न्यायालय की प्रक्रिया के बीच मोकामा के मतदाता राजनीतिक स्थिरता, विकास कार्य और स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान देंगे। चुनाव आयोग की निगरानी में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर भी चुनावी बहस होगी। इस स्थिति में मोकामा का चुनावी परिदृश्य काफी संवेदनशील और तनावपूर्ण बन गया है।