ब्रेकिंग न्यूज़

रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Ips Officers: ''हमारा SP एकदम कायर और कमजोर है'', वोटिंग के दिन डिप्टी CM भड़क गए थे...सरकार ने फील्ड से हटाया लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय: गिरिराज ने कहा..जैसी करनी वैसी भरनी, तो संजय जायसवाल बोले..आदतन भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज हैं लालू

मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को जूते से मारने की दी धमकी, पंचायत सचिव ने कहा..आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं है, काम की बात कीजिए

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जब पंचायत सचिव ने उन्हें पहचान से इनकार किया तो वो गुस्से में आ गये और जूते से मारने की धमकी देने लगे। तब सचिव ने कहा कि आपको जो करना है करिए, आपसे डर नहीं है हमको। AUDIO नीचे है...

Bihar

27-Jul-2025 09:25 PM

By First Bihar

PATNA: सोशल मीडिया पर आरजेडी के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। लेकिन इस वायरल ऑडियो में दोनों के बीच जो बातचीत हुई, उसमें भाई वीरेन्द्र पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं।


 पंचायत सचिव को वो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किये थे। लेकिन मनेर का पंचायत सचिव उन्हें नहीं पहचान सका। कॉल रिसीव करते हुए कहा कि बोलिए। इस पर भाई वीरेंद्र गुस्सा हो गये। कहने लगे की तुम हमको नहीं पहचानते हो।  इस दौरान विधायक और पंचायत सचिव के बीच बहस भी होने लगी। वायरल इस ऑडियो को इस खबर के साथ अटैच किया  गया है। इस वायरल ऑडियो को सुनने के लिए नीचे देखें। पंचायत सचिव और मनेर के आरजेडी विधायक के बीच क्या कुछ बात चीत हुई उसे भी टेक्स्ट मैसेज से जानते हैं। लेकिन इस वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


विधायक-हेलो भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं

सचिव- हां बोलिये

भाई वीरेंद्र-बोलिये.. कौन बोल रहा है रे

सचिव- किनसे बात करना है

भाई वीरेंद्र-पंचायत सचिव से मैं बात करना चाह रहा हूं 

सचिव-हा पंचायत सचिव बोल रहे बोलिये

भाई वीरेंद्र-- तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तु कहेगा कि बोलिए

सचिव-अपना परिचय दिजियेगा तब ना 

विधायक- भाई वीरेंद्र का परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है तुम्हारा? भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है, नहीं जानते हो तुम?

सचिव- जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े ना बतियाते

भाई वीरेंद्र--- इंग्लैंड का है क्या तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम।

सचिव- हां विधायक जी बोलिये

भाई वीरेंद्र--- हां विधायक जी बोलिए? जूता से मारेंगे खींच कर, तुम केस करो चाहे, कुछ करो। तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे। पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं। बोलता काहे नहीं है 

सचिव- बोलिए क्या बात है, हां हमको प्रणाम करना चाहिए था, प्रणाम विधायक जी! बोलिए।

भाई वीरेंद्र--- रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है, उसको बनवाए। कब का आवेदन गया है। टेढ़ई से काम मत करो। कर्मचारी हो, कर्मचारी की तरह काम करो।

सचिव- आप प्रेम से बात कीजिएगा तो हम प्रेम से बतियाएंगे। आपको जो करना है करिए, आपसे डर नहीं है हमको। सीधा बात कीजिएगा तो सीधा बात करेंगे। टेढ़ा बात कीजिएगा तो टेढ़ा बात करेंगे। आपसे डरने वाला नहीं है यहां कोई।

भाई वीरेंद्र--- तुम इस तरह का भाषा बोलेगा रे हमको।

सचिव- आपको भी तो प्रेम से बात करना चाहिए, आप जनप्रतिनिधि हैं तो प्रेम से अपना काम का बात करना चाहिए।

 भाई वीरेंद्र--- तुम हमको पहचाने कैसे नहीं, तुम ऐसा कैसे बोल सकता है कि कौन भाई वीरेंद्र? तू नहीं जानता है विधायक जी का नाम?

सचिव- हम नहीं जानते थे कि यहां का विधायक कौन है?

विधायक- तुमको नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है, जब तुम अपने क्षेत्र के विधायक को नहीं जानते हो

सचिव- जाकर लिखित दे दीजिए और ट्रांसफर करवा दीजिए मेरा

भाई वीरेंद्र--- ट्रांसफर ही नहीं अब दूसरा बात हो जाएगा। ट्रांसफर तो बहुत छोटी चीज है। कहां का है तू?

सचिव- इस तरह का धमकी मत दीजिए, आप काम का बात कीजिए हमसे। आपका काम प्रोसेस में गया हुआ है। जब काम होगा तो पता चल जाएगा।

भाई वीरेंद्र---कहा का है रे तू