बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित 10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप 10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar ration card : बिहार में राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई, 11,300 कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू; जानिए क्या है वजह पश्चिमी चंपारण में बुजुर्ग से 51 हजार की ठगी, जेब में 20 की गड्डी रख 500 के बंडल ले उड़े उचक्के Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल
02-Nov-2025 07:16 AM
By First Bihar
Anant Singh Arrest: बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। शनिवार की देर रात पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ मोकामा पहुंचकर अनंत सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त अनंत सिंह सो रहे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें जगाया और साथ चलने को कहा। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीधे पटना लाया गया, जहां रात 2 बजे उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह की गिरफ्तारी RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में की गई है। पटना पुलिस के मुताबिक, हत्या की रात अनंत सिंह की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। यह हत्या मोकामा इलाके में हुई थी और तब से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। अब इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच के लिए सीआईडी की विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि मोकामा, बाढ़, घोसवरी, हथीदह और भदौर थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लगभग 150 जवान इस अभियान में शामिल थे।
गौरतलब है कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले तक अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। दिनभर वे अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव घूमकर प्रचार कर रहे थे। इसी बीच रात को अचानक पुलिस की कार्रवाई ने सबको चौंका दिया। बताया जा रहा है कि एसएसपी कार्तिकेय शर्मा खुद इस ऑपरेशन की कमान संभाले हुए थे। देर रात बाढ़ स्थित अनंत सिंह के आवास पर पुलिस की बड़ी टीम पहुंची और बिना किसी हंगामे के उन्हें हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अनंत सिंह का एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने लिखा – “सत्यमेव जयते!! मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है, इसलिए अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और राजनीतिक हलकों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। उनके समर्थक इसे “राजनीतिक साजिश” बता रहे हैं, जबकि विपक्ष इस गिरफ्तारी को कानून का पालन करार दे रहा है।
दुलारचंद यादव मर्डर केस की बात करें तो यह मामला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में था। दुलारचंद यादव स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली नेता माने जाते थे और राजद (RJD) से जुड़े थे। उनकी हत्या के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था। पुलिस ने शुरुआती जांच में कई नामों की पुष्टि की थी, जिनमें अनंत सिंह का नाम भी सामने आया था। अब गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनंत सिंह की गिरफ्तारी सियासी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है। मोकामा सीट पर अनंत सिंह की पकड़ लंबे समय से मजबूत रही है, और उनके समर्थकों में इस गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि इस गिरफ्तारी का असर जेडीयू और एनडीए के चुनावी प्रचार पर कैसा पड़ता है। फिलहाल, बिहार की सियासत में यह घटना एक बड़ा टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है।