बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
16-Aug-2025 12:01 PM
By HARERAM DAS
Bihar Politics: अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को खानदानी ठग बताते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने बिहार आ रहे हैं।गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ नौटंकी करने आ रहे हैं। उन्होंने 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप तो लगाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में 65 हज़ार लोगों का भी हलफनामा तक दाखिल नहीं किया। सिर्फ झूठ और बकवास की राजनीति करते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी की तुलना एक झूठे व्यक्ति से करते हुए कहा कि हर बार झूठ बोलते हैं और बाद में माफी मांगते हैं। इस बार भी या तो माफी मांगेंगे या देश में अराजकता फैलाएंगे। कर्नाटक में राहुल गांधी की स्कूल विज़िट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा अभी ब्लैकबोर्ड पर टीचर बनकर पढ़ा रहे थे, लेकिन असली सवाल यह है कि चुनाव आयोग द्वारा मांगा गया एफिडेविट कब देंगे?
गिरिराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा कि अगर 65 लाख नाम काटे गए हैं, तो कम से कम 65 हज़ार लोगों का आवेदन तो देना चाहिए। आपने कोई आवेदन नहीं दिया, क्योंकि आप झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी पार्टी लोकतंत्र की चोरी करने वाली पार्टी रही है।
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानते, तानाशाही मानसिकता से जीते हैं। एक गांव की कहावत है ‘चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है’, और वही काम आपका खानदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी गरीबों के मसीहा हैं, जबकि राहुल गांधी सिर्फ झूठ और वोट बैंक की राजनीति में लगे हैं।
इमरजेंसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नानी इंदिरा गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना और देश में आपातकाल लगा दिया था। यह लोग खानदानी ठग हैं और अब बिहार में वोटरों को ठगने आ रहे हैं। इनकी मंशा रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को वोट देने की है, ताकि इनकी राजनीति चलती रहे।