ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Bihar Politics: ‘चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है’ गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया खानदानी ठग

Bihar Politics: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उन्हें "खानदानी ठग" बताया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति और नौटंकी करने बिहार आ रहे हैं।

Bihar Politics

16-Aug-2025 12:01 PM

By HARERAM DAS

Bihar Politics: अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को खानदानी ठग बताते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने बिहार आ रहे हैं।गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ नौटंकी करने आ रहे हैं। उन्होंने 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप तो लगाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में 65 हज़ार लोगों का भी हलफनामा तक दाखिल नहीं किया। सिर्फ झूठ और बकवास की राजनीति करते हैं।


उन्होंने राहुल गांधी की तुलना एक झूठे व्यक्ति से करते हुए कहा कि हर बार झूठ बोलते हैं और बाद में माफी मांगते हैं। इस बार भी या तो माफी मांगेंगे या देश में अराजकता फैलाएंगे। कर्नाटक में राहुल गांधी की स्कूल विज़िट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा अभी ब्लैकबोर्ड पर टीचर बनकर पढ़ा रहे थे, लेकिन असली सवाल यह है कि चुनाव आयोग द्वारा मांगा गया एफिडेविट कब देंगे?


गिरिराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा कि अगर 65 लाख नाम काटे गए हैं, तो कम से कम 65 हज़ार लोगों का आवेदन तो देना चाहिए। आपने कोई आवेदन नहीं दिया, क्योंकि आप झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी पार्टी लोकतंत्र की चोरी करने वाली पार्टी रही है। 


सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानते, तानाशाही मानसिकता से जीते हैं। एक गांव की कहावत है ‘चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है’, और वही काम आपका खानदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी गरीबों के मसीहा हैं, जबकि राहुल गांधी सिर्फ झूठ और वोट बैंक की राजनीति में लगे हैं।


इमरजेंसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नानी इंदिरा गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना और देश में आपातकाल लगा दिया था। यह लोग खानदानी ठग हैं और अब बिहार में वोटरों को ठगने आ रहे हैं। इनकी मंशा रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को वोट देने की है, ताकि इनकी राजनीति चलती रहे।