NITISH KUMAR : अब मजदूरों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, न्यूनतम मजदूरी में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी; जानें नई दरें BIHAR NEWS : हंगामे के बाद सरकार ने जारी किया बिहार पुलिस SI भर्ती नोटिफिकेशन, 1799 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू Patna News: इस दिन से शुरु हो रहा है पटना मेट्रो, हर महीने होगा नेटवर्क का विस्तार; जानिए पहले चरण की पूरी जानकारी Bihar Politics: बिहार में 104 KM रेल लाइन का होगा दोहरीकरण,मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानिए क्या है पूरा रूट Bihar News: बंगाल से आते हैं पुजारी और मूर्तिकार, बिहार में यहां होती है पारंपरिक दुर्गा पूजा; जानिए Land for job scam: विधानसभा चुनाव से बढ़ेगी टेंशन ! 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होंगे लालू -राबड़ी और तेजस्वी, इस घोटाले पर आएगा बड़ा फैसला BIHAR NEWS : भूमिहीन महादलितों का अंचल कार्यालय घेराव, जमीन मुहैया कराए जाने की मांग; सीओ ने कही यह बात Bihar News: बिहार में दुर्गा पूजा में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्त, साउंड सिस्टम के लिए लाइसेंस जरूरी Bihar News: दुर्गा पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा, लाइट लगाते समय टंकी से गिरकर युवक की मौत Bihar News: बिहार में यहां रोबोटिक मशीन से सर्जरी की व्यवस्था, विशेष यंत्रों की खरीद पर खर्च होंगे ₹100 करोड़
24-Sep-2025 09:26 AM
By First Bihar
BJP Meeting: बिहार में चुनावी गतिविधियां तेज हो चुकी हैं और राजनीतिक दल अपनी दावेदारी पुख्ता करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद पहली बार बिहार में कार्यसमिति (CWC) की बैठक कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी आज बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक दो दिवसीय होने वाली है।
दरअसल, बिहार में बीजेपी की तरफ से 24-25 सितंबर को प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उम्मीदवार चयन, बूथ सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। दो दिन चलने वाली इस बैठक में पहले दिन आधे जिलों के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया है, दूसरे दिन शेष जिलों की बैठक होगी। इस बैठक में लगभग कैंडिडेट के नाम की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी।
वहीं, इस बैठक में हर जिले से लगभग 20 से 25 नेताओं को शामिल होने वाले है। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी और देर शाम तक चलेगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है। बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से राय ली जाएगी ताकि उम्मीदवारों के चयन में जमीनी हकीकत और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखा जा सके।
जानकारी में मुताबिक, इस बैठक में कैंडिडेट तय करने से पहले सभी अहम पक्षों की राय को संकलित की जाए। इसके साथ ही एकजुट होकर अपनी भागीदारी को प्रमुखता से बनाए रखें। इसके साथ ही एनडीए के कार्यों की चर्चा हरेक तबके तक पहुंचे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, दोनों उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, वर्तमान जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक बिहार बीजेपी की चुनावी तैयारी का अहम चरण माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह तह हो जाएगा कि बिहार में इस बार भाजपा कितने विधनसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार कौन होंगे। इस बैठक में लगभग यह तय कर लिया जाएगा कि संगठन किन्हें वापस सिंबल दें रही है और किन्हें मार्गदर्शक के तौर पर चुनाव में शामिल कर रही है। इसके साथ ही इस बैठक में भाजपा की मातृ संगठन के तरफ से आई लिस्ट पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही इस बैठक के बाद जो नाम तय होंगे लगभग उन्हीं नामों पर केंद्र से भी फाइनल मुहर लगने की संभावना जा रही है। हालांकि अंतिम समय में केंद्रीय नेतृत्व और संगठन के आदेश के बाद कुछ नाम बदल सकती है और चौंकाने वाले चेहरे नजर आ सकते हैं।
भाजपा के सूत्र बताते है कि पिछले दिनों केंद्रीय नेतृत्व के बिहार भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी तो उसमें इस बात की चर्चा हुई थी कि इस बार के विधानसभा के चुनाव में वैसे लोगों को अधिक महत्व दिया जाएगा जो अयाचक नहीं हैं। इसके साथ ही वैसे लोगों पर भी ध्यान दिया जाएगा जिनका उनके विधानसभा इलाके में काफी विरोध हो रहा है। क्योंकि, वह आसानी से अपने क्षेत्र में मौजूद नहीं रहते हैं। इसके अलावा वैसे लोगों पर भी ध्यान देने के लिया कहा गया है कि जिनकी उम्र 70 साल से अधिक की हो गई है। पार्टी में यह तय किया है इस बार इन लोगों को सिंबल ना देकर युवाओं को मौका दिया जाए।
हालांकि पार्टी ने यह तय किया है कि इस बार किसी नए कैंडिडेट को टिकट दिया जाए, तो इस बात का ध्यान दिया जाए कि वह अपने शुरुआती दिनों से ही भाजपा या उसके अन्य संगठन या फिर मातृ संगठन से जुड़े हुए हो। ऐसे में आज इस बैठक में तय किया जाएगा कि किसका पता साफ होगा? किसे मौका मिलेगा और पार्टी की रणनिती क्या होगी। बहरहाल, अब देखना यह है कि इस बैठक के बाद बिहार भाजपा के तरफ से जो लिस्ट तैयार किया जाएगा उसमें कितने लोगों के नाम में अंतिम मुहर लगती है और नाम कटने वाले विदायक जी अपनी पैरवी के लिए कहां- कहां भटकते हैं। इसके साथ ही भाजपा इस बार सीट बंटवारा और टिकट बंटवारें की फॉर्मूला तय करती है।