अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
27-Jul-2025 04:49 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे और मुजफ्फरपुर क्लब में वीरांगना फूलन देवी स्मृति सभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने वीरांगना फूलन देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वीरांगना फूलन देवी हमारी प्रेरणास्रोत हैं।
इस स्मृति सभा में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फूलन देवी की कहानी समाज के पिछड़े, वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है। वह निषाद, मल्लाह, बिंद, कश्यप, माझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय का प्रतीक बन गई थीं। उन्होंने कहा कि फूलन देवी सांसद बनकर निषाद, बिंद, मल्लाह, कश्यप समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया था। आज हम उन्हीं के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
मुकेश सहनी ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम में फूलन देवी को याद किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए बताया गया कि महिलाएं सिर्फ चूड़ी नहीं पहनती, बल्कि उनके साथ अन्याय होने पर बदला लेना भी जानती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर को निषाद समाज की राजधानी बताते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब चुनाव का समय है और सभी लोग मजबूती के साथ इसमें जुटें। महागठबंधन की सरकार बनाइए और पिछड़ा के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाइए। जब गरीबों की सरकार बनेगी, तो समस्या भी हल होगी। सामाजिक न्याय मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आज वोट चोरी करने का कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 70 हजार करोड़ रुपये गायब हो गया है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो जनता के एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा। इस मौके पर नुरुल होदा, बीके सिंह, महावीर सहनी, मनोज सहनी और बिजेंद्र सहनी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।