Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति 2026 की तारीख को लेकर क्यों हैं कंफ्यूजन? जानिए.. सही डेट Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति 2026 की तारीख को लेकर क्यों हैं कंफ्यूजन? जानिए.. सही डेट Virat Kohli : विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत के लिए खेलकर तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड; पढ़िए पूरी खबर Bihar New Train: बिहार को आधा दर्जन नई ट्रेनों की सौगात, रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; इस दिन से होगी शुरुआत Bihar New Train: बिहार को आधा दर्जन नई ट्रेनों की सौगात, रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; इस दिन से होगी शुरुआत Bihar Crime News: बिहार में ट्रक से 30 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस Farmer Registry ID Bihar : बिहार में Farmer Registry ID बनी किसानों के लिए नई परेशानी, पैतृक जमीन वाले किसान योजनाओं से हो रहे वंचित Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान
23-Jul-2025 05:10 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: विधानसभा में विश्वासमत के दौरान नीतीश कुमार की सरकार को गिरने से बचाने वाले सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव को लेकर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि इस बार उन्हें किसी किमत पर टिकट नहीं मिलेगा। ललन सिंह ने प्रह्लाद यादव को लखीसराय का आतंक तक बताया था लेकिन अब प्रह्लाद यादव ने ललन सिंह को दो टूक जवाब दे दिया है और कहा है कि उनके विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
दरअसल, साल 2024 में जब नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर फिर से बीजेपी के साथ आ गए थे, तब विधानसभा मे विश्वासमत के दौरान बड़ा खेला हो गया था।शक्ति परीक्षण से पहले विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष की बेंच पर जाकर बैठ गये थे। शक्ति परीक्षण के दौरान जिन विधायकों ने पाला बदला था, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम प्रहलाद यादव का था।
प्रह्लाद यादव ने बचाई थी नीतीश की सरकार
जिस प्रहलाद यादव के कारण नीतीश कुमार की सरकार ने 12 फरवरी 2024 को विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया था और नीतीश कुमार की सरकार गिरते-गिरते बची थी अब उसी प्रह्लाद यादव को टिकट से वंचित करने की बात जेडीयू सांसद ललन सिंह कर रहे हैं लेकिन इस बीच प्रह्लाद यादव ने दोनों डिप्टी सीएम से मुलाकात कर अपनी गोटी सेट कर ली है और स्पष्ट कह दिया है कि एक ललन सिंह के विरोध करने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
पब्लिसिटी के लिए ललन सिंह दे रहे बयान
प्रह्लाद यादव ने कहा कि जब चुनाव आता है तो कमेटी बनती है। एनडीए के नेता बैठेंगे और तय करेंगे कि किसको टिकट मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा। ललन सिंह ने लखीसराय का आतंक क्यों कहा यह उन्हीं से पूछिए। आतंक की क्या परिभाषा होती है वह ललन सिंह ही बताएंगे। अगर कोई चाहता है कि वह कुछ बोलकर आम जनता के बीच में पब्लिसिटी हासिल करे तो करता रहे। किस उद्देश्य से यह बात कही गई है, यह तो ललन सिंह ही बता पाएंगे।
विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
प्रह्लाद यादव ने कहा कि वह इस बार भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ललन सिंह और किसी के विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने विरोध किया था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसको विरोध करना है करता रहे कोई असर पड़ने वाला नहीं है। ललन सिंह ने क्यों इस तरह का बयान दिया उसपर हमको कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है।
क्या जनता गुंडों को वोट देती है?
उन्होंने कहा कि विश्वासमत के दौरान विधानसभा में क्या हुआ था हर किसी को पता है लेकिन उनके मन में क्यों ऐसा विचार आया यह तो वही जानें। गुंडा की किया परिभाषा होती है। पिछले 6 बार से हमलोग जीत रहे हैं क्या जनता गुंडों को वोट देती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी जब चुनाव लड़ रहे थे तो क्षेत्र में जाकर ललन सिंह ने बहुत हल्ला किया था, कि नदी में गाड़ देंगे, कुआं में फेंक देगें। ऐसे कई तरह की बातें उन्होंने कही थी लेकिन चुनाव में परिणाम क्या हुआ।
NDA के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे
प्रह्लाद यादव ने कहा कि जेडीयू में बहुत से लोग हैं सिर्फ एक ललन सिंह के विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। एनडीए के अन्य नेता हमारे साथ हैं। मेरा जो काम है करते रहेंगे, जिनको विरोध या समर्थन करना है वह करते रहें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम एनडीए के साथ हैं और NDA के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे यह तय है। ललन सिंह के विरोध से कोई मतलब नहीं बनता है।
पटना से प्रिंस कुशवाहा के साथ गणेश सम्राट की रिपोर्ट..