प्रेम कुमार होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष! बीजेपी ने दिए संकेत नहीं रहे मशहूर ओडिया सिंगर हुमाने सागर, 34 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, ओडिशा के CM ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित Bihar cabinet formation : दिल्ली से पटना तक हलचल: अमित शाह से 3 घंटे की बैठक के बाद बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ ! कल खुद बिहार आ रहे भाजपा के चाणक्य Jagdanand Singh allegation : जगदानंद सिंह का दावा फेल: हर ईवीएम में 25,000 वोट प्रीलोड होने का आरोप पर चुनाव आयोग ने बताया सच बिग बॉस OTT फेम और YouTuber अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी, ऑडियो क्लिप शेयर कर पुलिस से मांगी सुरक्षा बिग बॉस OTT फेम और YouTuber अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी, ऑडियो क्लिप शेयर कर पुलिस से मांगी सुरक्षा Patna fire incident : पटना की एजी कॉलोनी में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला Bihar ADR Report : 17वीं विधानसभा का कार्यकाल पूरा, ADR रिपोर्ट में खुलासा; 5 साल में 17 विधायकों ने बदली पार्टी
18-Nov-2025 11:25 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एनडीए में मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और मंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज है. एनडीए की बैठकों का दौर जारी है. इस बीच एनडीए के घटक के कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाए जाने की ईच्छा जाहिर की है. नेताओं का कहना है, कि इससे मगध का संपूर्ण विकास होगा. मगध क्षेत्र की कई योजनाएं लंबित हैं, जो पूरी हो सकेगी.
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग कई नेताओं ने की है. संतोष कुमार सुमन वर्तमान में मंत्री पद पर रहे हैं. अब जब चर्चा हो रही है, कि हम पार्टी से एक ही मंत्री बनेगा, तो ऐसे में संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज हुई है. एनडीए के घटक जदयू, हम के नेताओं ने इस तरह की मांग की है.
जदयू नेता सब्लू खान का कहनी हैं, कि हमारी ओर से इस तरह की मांग की जा रही है. यह जनता की मांग है. जनता चाहती है, कि इमामगंज गया या पड़ोसी जिलों का विकास करने के लिए मांझी जी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाया जाए. हम लोग पटना में इस बात को रखेंगे. हालांकि एनडीए का जो फैसला होगा, वह मान्य होगा. किंतु गया की जनता की ओर से हम लोगों का डिमांड है, कि संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाया जाए. कहा कि इमामगंज में ग्यारह महीने में जितना विकास का कार्य हुआ है, उतना आजादी के बाद किसी ने नहीं किया. छूटे सारे कामों को पूरा किया जाएगा. संतोष कुमार सुमन के डिप्टी सीएम बनने से कई लंबित योजनाएं आसानी से क्रियान्वित हो सकेंगी.
वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सिकंदर खान बताते हैं, कि संतोष कुमार सुमन महादलित परिवार से आते हैं और सभी का सम्मान करते हैं. यदि उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाए, तो यह क्षेत्र का सौभाग्य होगा. मुझे लगता है कि यदि सीएम नीतीश कुमार के पास यह बात जाती है, कि महादलितों के विकास के लिए संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाया जाए, तो वे गुरेज नहीं बरतेगें.
इस संबंध में हम के नेता दिवाकर कुमार कहते हैं, कि जनता चाहती है कि जब एनडीए को पूर्ण जनादेश मिला है, तो ऐसे में महादलित के विकास और गया के पूरी तरह से उत्थान के लिए कुछ अलग करना होगा. इसमें संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बना दिया जाए, तो यह मील का पत्थर वाली बात साबित होगी. निश्चित तौर पर यह कदम अगर उठाया जाता है, तो यह एक बहुत अच्छी बात होगी.
इस संबंध में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान मंत्री संतोष कुमार सुमन बताते हैं, कि बिहार के तमाम मतदाता जनता को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. यह विकास की जीत है. जनता की जीत है. जनता ने मुहर लगाया है. करीब 70% पूरे बिहार में मतदान हुआ. यह लोकतंत्र की जीत है. आपके माध्यम से मैं तमाम जनता को तमाम मतदाता को शुभकामना देता हूं. आभार व्यक्त करता हूं व धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि एनडीए की प्रचंड बहुमत को बिहार के विकास के लिए लगाएंगे. वहीं, डिप्टी सीएम बनाने का कोई मामला नहीं है. हम लोग काम करते हैं जो काम दिया जाएगा वह काम करेंगे. जनता का आशीर्वाद है. जनता को मांग करने का अधिकार है, वह मांग करेगी. एनडीए की बैठक में जो तय होगा, वह मंजूर होगा. वहीं, तेजस्वी पर कहा, कि वे सपने में मुख्यमंत्री बनते हैं और सुबह होते ही सब कुछ खत्म हो जाता है. वे नौकरी की रेवङियां भी सपने में बांटते हैं.
रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी