ब्रेकिंग न्यूज़

इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई

Bihar New Government: बिहार के इस जिले से बनें सबसे अधिक मंत्री, नीतीश कैबिनेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar New Government: बिहार में नई एनडीए सरकार का गठन हो चुका है और पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दसवीं बार पद की शपथ ली।

Bihar New Government

20-Nov-2025 02:39 PM

By First Bihar

Bihar New Government: बिहार में नई एनडीए सरकार का गठन हो चुका है और पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दसवीं बार पद की शपथ ली। इस समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस बार के मंत्रिमंडल में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें कई नए चेहरे भी शामिल हैं।


वैशाली जिले की इस बार विशेष चर्चा हो रही है क्योंकि इस जिले से चार नेताओं को सीधे मंत्रिपद मिला है। पहली बार किसी एक जिले से चार नेताओं को एक साथ मंत्री बनने का अवसर मिला है। महुआ से एलजेपी के टिकट पर जीतकर आए संजय सिंह पहली बार विधायक बने और सीधे मंत्री पद तक पहुंचे। मुजफ्फरपुर की औराई सीट से भाजपा के टिकट पर जीतकर आईं रमा निषाद भी पहली बार मंत्री बनी हैं। रमा निषाद का राजनीतिक अनुभव हाजीपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में रहा है और वे पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं। अजय निषाद ने 2024 में कांग्रेस के माध्यम से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।


आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने भी मंत्री पद की शपथ ली। यह उनका पहला कार्यकाल है और वे विधायक नहीं हैं। उन्हें छह महीने के अंदर विधान परिषद या विधानसभा का सदस्य बनना होगा। इसके अलावा पातेपुर से भाजपा विधायक लखेन्द्र रौशन भी पहली बार मंत्री बने हैं। इन चारों नेताओं की उपस्थिति ने वैशाली जिले में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इससे जिले की सरकार में आवाज मजबूत होगी और विकास योजनाओं में तेजी आएगी।


मंत्रिमंडल में बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के अलावा हम, एलजेपी आर और आरएलएम के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि अन्य मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नवीन, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार चौहान और श्रेयसी सिंह हैं। जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, सुनील कुमार और मो. जमा खान मंत्री बने हैं। एलजेपी आर से संजय कुमार और संजय कुमार सिंह तथा आरएलएम से दीपक प्रकाश मंत्रिपद में शामिल हुए हैं।


शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को बधाई दी और कहा कि नई सरकार का उद्देश्य विकास, जनकल्याण और सभी वर्गों के लिए समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रियों के लिए जिम्मेदारी केवल पद नहीं, बल्कि जनता के प्रति सेवा और वचनबद्धता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।


समारोह में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा गया। गांधी मैदान में लगभग दो लाख कुर्सियां लगाई गईं और नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अलग पंडाल बनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मैथिली ठाकुर, मनोज तिवारी समेत राज्य के जाने-माने कलाकारों ने परंपरागत नृत्य और गायन प्रस्तुत किया। शपथ ग्रहण के दौरान नए मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारी और जनता की सेवा का संकल्प लिया।


इस मंत्रिमंडल में नई पीढ़ी के नेताओं के शामिल होने से बिहार की राजनीति में बदलाव के संकेत मिले हैं। वैशाली जिले के चार मंत्रियों के साथ राज्य के विकास और जनता की भलाई में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। नई सरकार में अनुभवी नेताओं के साथ नए और युवा चेहरों का मिश्रण है, जो प्रदेश के शासन में संतुलन और नवीन दृष्टिकोण को सुनिश्चित करेगा।


मुख्य मंत्री और मंत्रियों की सूची

सम्राट चौधरी (BJP), विजय कुमार सिन्हा (BJP), विजय कुमार चौधरी (JDU), बिजेन्द्र प्रसाद यादव (JDU), श्रवण कुमार (JDU), मंगल पांडेय (BJP), डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (BJP), अशोक चौधरी (JDU), लेशी सिंह (JDU), मदन सहनी (JDU), नितिन नवीन (BJP), राम कृपाल यादव (BJP), संतोष कुमार सुमन (हम), सुनील कुमार (JDU), मो. जमा खान (JDU), संजय सिंह टाइगर (BJP), अरुण शंकर प्रसाद (BJP), सुरेन्द्र मेहता (BJP), नारायण प्रसाद (BJP), रमा निषाद (BJP), लखेंद्र कुमार चौहान (BJP), श्रेयसी सिंह (BJP), प्रमोद कुमार (BJP), संजय कुमार (एलजेपी आर), संजय कुमार सिंह (एलजेपी आर), दीपक प्रकाश (आरएलएम)। इस शपथ ग्रहण समारोह ने न सिर्फ बिहार की राजनीतिक दिशा को नया आयाम दिया है, बल्कि जनता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और विकास के प्रति कदमों को भी सुदृढ़ किया है।