ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित 10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप 10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar ration card : बिहार में राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई, 11,300 कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू; जानिए क्या है वजह पश्चिमी चंपारण में बुजुर्ग से 51 हजार की ठगी, जेब में 20 की गड्डी रख 500 के बंडल ले उड़े उचक्के Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल

Bihar Politics: सरकार गठन से पहले JDU ने बुलाई अहम बैठक, आज होगा फैसला, नीतीश कुमार कब लेंगे CM पद की शपथ?

Bihar Politics: एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक पटना के मुख्य सचिवालय में सोमवार सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी।

Bihar Politcis

17-Nov-2025 09:56 AM

By First Bihar

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अप्रत्याशित जीत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब सवाल यह है कि नई सरकार में किसे शामिल किया जाए, कौन-से विभाग किस पार्टी के खाते में जाएं, उपमुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा और अन्य मंत्रीमंडल को कैसे गठित किया जाए। इन तमाम मुद्दों पर एनडीए और उसके घटक दलों के बीच मंथन जारी है। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में भी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। नेता तेजस्वी यादव दोपहर में अहम बैठक कर चुनावी हार और पार्टी की रणनीति की समीक्षा करेंगे। कांग्रेस ने भी चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा बैठक की और कई सवाल उठाए।


बता दें कि एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक पटना के मुख्य सचिवालय में सोमवार सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन, मंत्रिपदों का बंटवारा, घटक दलों की हिस्सेदारी और शपथग्रहण समारोह की तारीख पर मंथन होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद मुख्यमंत्री नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे।


इससे पहले बिहार के एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बिहार में नई सरकार गठन, मंत्रिपद बंटवारे और राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा हुई। एनडीए में घटक दलों के हितों का संतुलन बनाने के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है।


वहीं, नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुरू हो गई हैं। सुरक्षा और आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन ने 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। हजारों नागरिकों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है, वहीं विशाल मंच और विशेष सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार 20 को शपथ ग्रहण कर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की संभावना के बीच उपमुख्यमंत्री पद के लिए अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। घटक दलों के बीच सीटों और मंत्रालयों का बंटवारा भी तय किया जाना है। नई सरकार के गठन के बाद बिहार में स्थिर शासन और विकास की दिशा स्पष्ट होगी।