Bihar Crime News: हॉस्टल में 7 वर्षीय छात्र की जघन्य हत्या, परिजनों ने किया खूब बवाल Sheikh Hasina : मानवता-विरोधी अपराधों में दोषी शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण; जानिए क्या है वजह Bihar Crime News: गली में खड़ा होकर मूंछों पर ताव देना पड़ा भारी, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: गली में खड़ा होकर मूंछों पर ताव देना पड़ा भारी, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Gopalganj crime news : घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को गोली मारी, मौके पर मौत; जमीन विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो स्मगलर अरेस्ट; सोयाबीन में छिपाकर भेजी गई थी बड़ी खेप Bihar Crime News: बिहार में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो स्मगलर अरेस्ट; सोयाबीन में छिपाकर भेजी गई थी बड़ी खेप Bihar Politics: "मेरे भतीजे, केंद्रीय मंत्री को शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं", पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर लुटाया प्यार Bihar election results : बिहार चुनाव नतीजे: एनडीए की प्रचंड जीत, कई सीटों पर 27 वोट तक का रोमांचक मुकाबला; जानिए वो सीटें जहां जीत-हार का अंतर 500 से कम, Sonepur Mela: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार पुलिस की प्रदर्शनी, DGP विनय कुमार ने किया उद्घाटन
17-Nov-2025 09:56 AM
By First Bihar
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अप्रत्याशित जीत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब सवाल यह है कि नई सरकार में किसे शामिल किया जाए, कौन-से विभाग किस पार्टी के खाते में जाएं, उपमुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा और अन्य मंत्रीमंडल को कैसे गठित किया जाए। इन तमाम मुद्दों पर एनडीए और उसके घटक दलों के बीच मंथन जारी है। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में भी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। नेता तेजस्वी यादव दोपहर में अहम बैठक कर चुनावी हार और पार्टी की रणनीति की समीक्षा करेंगे। कांग्रेस ने भी चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा बैठक की और कई सवाल उठाए।
बता दें कि एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक पटना के मुख्य सचिवालय में सोमवार सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन, मंत्रिपदों का बंटवारा, घटक दलों की हिस्सेदारी और शपथग्रहण समारोह की तारीख पर मंथन होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद मुख्यमंत्री नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे।
इससे पहले बिहार के एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बिहार में नई सरकार गठन, मंत्रिपद बंटवारे और राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा हुई। एनडीए में घटक दलों के हितों का संतुलन बनाने के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है।
वहीं, नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुरू हो गई हैं। सुरक्षा और आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन ने 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। हजारों नागरिकों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है, वहीं विशाल मंच और विशेष सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार 20 को शपथ ग्रहण कर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की संभावना के बीच उपमुख्यमंत्री पद के लिए अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। घटक दलों के बीच सीटों और मंत्रालयों का बंटवारा भी तय किया जाना है। नई सरकार के गठन के बाद बिहार में स्थिर शासन और विकास की दिशा स्पष्ट होगी।