ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

Bihar Politics: दिल्ली में अमित शाह की बैठक से पहले मांझी ने बढ़ा दी BJP की टेंशन, इतनी सीटों पर ठोक दिया दावा

Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली में अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी और सहयोगी दलों की अहम बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। हम पार्टी ने 20 सीटों की मांग रखी है।

Bihar Politics

03-Sep-2025 02:07 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में तैयारियां तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में बीजेपी नेताओ की बैठक बुलाई है। करीब ढ़ाई बजे से यह अहम बैठक होने वाली है लेकिन बैठक से पहले एनडीए में शामिल हम ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है।


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर एनडीए ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी कड़ी में बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है। 3 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पहले, दोपहर 12 बजे बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं की एक आंतरिक बैठक आयोजित होगी, जिसमें अमित शाह से मुलाकात से पहले की रणनीति तय की जाएगी।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहले ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं। दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया,नागेंद्र नाथ के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। सितंबर का महीना एनडीए के लिए बेहद निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि अब तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है। 


बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर एनडीए के पांच घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गहन मंथन चल रहा है। बैठक में इस पर चर्चा होगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएं और किस सीट पर कौन दावा ठोकेगा। बीजेपी, जेडीयू, लोजपा-रामविलास, हम पार्टी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।


दिल्ली में होने वाली बैठक से ठीक पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी सीट बंटवारे को लेकर अपनी मांगें सार्वजनिक कीं। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए के घटक दलों को हम पर सहानुभूति है, तो हमारी डिमांड जरूर पूरी होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम पार्टी को मान्यता प्राप्त दल का दर्जा देने के लिए कम से कम 20 विधानसभा सीटें दी जानी चाहिए।


एनडीए के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि पांचों दलों के बीच सीटों का ऐसा संतुलन स्थापित किया जाए जो न केवल दलों को संतुष्ट रखे, बल्कि वोट बैंक को भी साधे। अब देखना होगा कि अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक बिहार एनडीए को एकजुट रखने में कितनी सफल होती है।