जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय झा, कहा..जनता के मैंडेट ने बड़ी जिम्मेदारी दी, हर जिले में लगाएंगे उद्योग
16-Nov-2025 05:50 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट दो दिनों पहले आ चुका है. अब उसमें से नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. बिहार चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत हासिल की है. लेकिन अब ये भी देखा जा रहा है कि बंपर जीत हासिल करने वाले एनडीए प्रत्य़ाशियों में कौन सबसे आगे रहा.
लेसी सिंह की दोहरी सफलता
बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी और मंत्री लेशी सिंह ने दोहरी सफलता हासिल की है. लेशी सिंह जेडीयू के सभी 101 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली कैंडिडेट बन गयी हैं. पूर्णिया जिले के धमदाहा से चुनाव लड़ कर उन्होंने 1 लाख 38 हजार 750 वोट हासिल किये.
लेशी सिंह ने धमदाहा से 55 हजार से ज्यादा वोट हासिल किये. जबकि आरजेडी ने उनके खिलाफ पूर्णिया से दो दफे जेडीयू सांसद रहे संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा था. जेडीयू प्रत्याशियों में लेशी सिंह के बाद दूसरा नंबर आलमनगर से चुनाव लड़ रहे नरेंद्र नारायण यादव का रहा. नरेंद्र नारायण यादव को 1 लाख 38 हजार 401 वोट हासिल हुए.
रूपौली की रिकार्ड जीत में भी लेशी सिंह की भूमिका
हालांकि बिहार में इस दफे सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकार्ड पूर्णिया के ही रूपौली सीट पर बना. इस सीट पर जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल ने आरजेडी की बीमा भारती को 73 हजार 572 वोट से हराया. जेडीयू की इस रिकार्ड जीत में भी लेशी सिंह की ही भूमिका रही. जेडीयू सूत्र बताते हैं कि कलाधर मंडल को टिकट देने की सिफारिश लेशी सिंह ने ही की थी. पूर्णिया के मामलों में जेडीयू का नेतृत्व लेशी सिंह की सलाह को महत्व देते आया है. पार्टी को इसका जबरदस्त फायदा मिला.
सबसे ज्यादा वोट मुरारी पासवान को
वैसे इस चुनाव में खड़े सारे प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के मुरारी पासवान को मिले. भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मुरारी पासवान ने 1 लाख 40 हजार 608 वोट हासिल किये और जीत हासिल किया. बिहार चुनाव में खड़े तमाम प्रत्याशियों की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले में मुरारी पासवान पहले नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर जेडीयू की लेसी सिंह रहीं.