Bihar Crime News: 50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई Bihar Crime News: 50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई Madhepura News: मधेपुरा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, सरकार और जनप्रतिनिधियों पर लगाए यह आरोप Madhepura News: मधेपुरा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, सरकार और जनप्रतिनिधियों पर लगाए यह आरोप Bihar News: बिहार में इस रेलवे लाइन का फिर से शुरू होगा काम, चुनाव से पहले मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार में इस रेलवे लाइन का फिर से शुरू होगा काम, चुनाव से पहले मिली बड़ी सौगात Patna news: पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया आवास बोर्ड का अधिकारी Patna news: पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया आवास बोर्ड का अधिकारी Bihar News: बिहार के रेल यात्री अभी से कस लें कमर, 3 महीने तक कैंसिल रहेंगी ये 16 ट्रेनें Bihar News: रांची से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत
26-Sep-2025 09:08 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता और संगठन से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अमित शाह ने नेताओं को चुनावी जीत का मंत्र देते हुए कहा कि कौन क्या है, यह भूल जाइए। इस चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए और केवल एनडीए की जीत को प्राथमिकता दीजिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव न सिर्फ बिहार, बल्कि देश के अन्य हिस्सों के लिए भी संदेशवाहक साबित होगा। ऐसे में बिना भेदभाव और व्यक्तिगत पसंद-नापसंद से ऊपर उठकर हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत से जुट जाना चाहिए।
अमित शाह ने नेताओं को साफ संदेश दिया कि यह देखना जरूरी नहीं कि कौन उम्मीदवार है, बल्कि यह देखना है कि एनडीए चुनाव लड़ रहा है और हर हाल में एनडीए को जीत दिलानी है। उन्होंने यह भी कहा कि अब से लेकर चुनाव तक बाकी सारे काम छोड़कर संगठन को पूरा समय दें। इस चुनावी समीक्षा बैठक में कुल 80 नेता शामिल हुए, जिनमें 40 प्रवासी नेता, क्षेत्रीय प्रभारी, और सह प्रभारी शामिल थे।
बैठक में अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तांवड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया मौजूद रहे।
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अमित शाह का स्वागत किया जबकि बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान का स्वागत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का स्वागत उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। भाजपा कार्यालय में चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक की है। बीते 8 दिनों में अमित शाह का यह दूसरा बिहार दौरा है। अमित शाह शुक्रवार रात पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को भी कुछ अहम नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।