ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar Politics: ‘दुख है कि ऐसी गवर्नमेंट का समर्थन करना पड़ रहा’ नीतीश सरकार के बारे में यह क्या बोल गए चिराग पासवान?

Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुका है और राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

Bihar Politics

26-Jul-2025 01:59 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर से चिराग पासवान ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस बार तो चिराग पासवान ने ऐसी बात कह दी है, जो सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला माना जा रहा है। चिराग ने पटना में कहा कि उन्हें दुख है कि बिहार में उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जो अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।


दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस एवं प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है।


चिराग पासवान से जब गया में एक महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने सरकार और पुलिस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और बिहार में अपराध की एक श्रृंखला बनती जा रही है।


उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में और भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। चिराग ने कहा कि कुछ लोग इसे चुनावी साजिश बता रहे हैं कि सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन आखिरकार जिम्मेदारी तो सरकार और प्रशासन की ही बनती है।


उन्होंने आगे कहा कि या तो पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है, या फिर सब कुछ लीपापोती करके ढकने की कोशिश हो रही है। अब ऐसा लग रहा है कि बिहार और बिहारी की सुरक्षा इस सरकार के बस की बात नहीं रही।


उन्होंने सरकार से अपील की कि समय रहते जरूरी कदम उठाए जाएं। अंत में उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेलगाम हो चुका है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार की जनता को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना