Bihar News: पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस अब राजगीर तक चलेगी, नया शेड्यूल हुआ जारी Bihar News: मांग में सिंदूर भरते दूल्हा-दुल्हन को भागलपुर पुलिस ने पहुंचाया थाने, जमकर हुआ हंगामा Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी Bihar News: बिहार में यहां 82KM ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण, खर्च होंगे ₹2200 करोड़ Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत
23-Jul-2025 06:33 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है. पार्टी और उनके विधायक भी टिकट की सेटिंग में जुट गए हैं. कांग्रेस में भी यही हालात हैं. लेकिन कांग्रेस के कई विधायक पार्टी को लेकर अपने तन और मन के बीच मेल नहीं बिठा पा रहे हैं. हम इसलिए ऐसा कह रहे क्योंकि बिहार विधान सभा से जो तस्वीर आ रही है वो कुछ ऐसे ही हालात बयां कर रही है. पार्टी के कई विधायक कहने के लिए तो कांग्रेस के साथ हैं लेकिन उनकी एक्टिविटी बता रही है कि उनके मन में काफी कुछ चल रहा है और वो सही मौके की तालाश में हैं.
कांग्रेसी विधायकों का बदला बॉडी लैंग्वेज
विधान सभा में इन दिनों मतदाता विशेष गहन पुनर्रिक्षण को लेकर संग्राम छिडा हुआ है. विपक्ष के विधायक निर्वाचन आयोग की सर प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. सत्तापक्ष सरकार जनता को मैसेज देने के लिए विपक्ष के विधायक लगातार दो दिनों से काले ड्रेस में विधानसभा पहुंच रहे हैं. विपक्ष के सभी विधायकों को काले ड्रेस में ही विधान सभा आने की सलाह दी गई है. लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायक ऐसे हैं जिन्होंने पार्टी लाईन को ही दरकिनार कर दिया है. जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष और विधान मंडल दल के नेता भी काले ड्रेस में ही विधान सभा पहुंच रहे हैं.
विजय शंकर दुबे और संजय तिवारी ने काले ड्रेस से किया परहेज
कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने काला ड्रेस पहनने से इन्कार कर दिया है. विरोध के दूसरे दिन भी विजय शंकर दुबे सफेद कुर्ता में नजर आए. हलांकि खास बात ये है कि दुबे विपक्ष की प्रोटेस्ट में शामिल जरुर हुए लेकिन विपक्ष के विधायकों के लिए निर्धारित काले ड्रेस को पहनने से इन्कार कर दिया. वहीं बक्सर से पार्टी के विधायक संजय तिवारी ने भी काला ड्रेस पहनने से परहेज किया. हलांकि संजय तिवारी भी दुबे की तरह विपक्ष के प्रोटेस्ट में शामिल हुए लेकिन ड्रेस कोड से परहेज किया.
आलाकमान को क्या मैसेज दे रहे विधायक
दरअसल विजय शंकर दुबे लोकसभा चुनाव के वक्त से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. दुबे महाराजगंज सीट से लोकसभा चुनाव लडना चाहते थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने टिकट तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को दे दिया. नाराज दुबे ने अपने बेटे को बीजेपी ज्वाईन करवा दिया. विजय शंकर दुबे पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के वक्त बीजेपी उम्मीदवार को मदद की. सियासी गलियारे में चर्चा इस बात की है कि आकाश सिंह इस बार भी महाराजगंज विधानसभा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं और बगावती तेवर के कारण विजय शंकर दुबे का टिकट इस बार फंस सकता है.
संजय तिवारी भी आलाकमान को दे रहे मैसेज
बक्सर के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी बुधवार को काले कपडे से परहेज किया. बक्सर के विधायक संजय तिवारी पर जेडीयू नेता मंत्री अशोक चौधरी का करीबी होने का आरोप लगता रहा है. संजय तिवारी की पार्टी में स्थिती तब और खराब हो गई जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा संजय तिवारी के क्षेत्र में हुई और सभा में दो हजार लोग भी खरगे को सुनने नहीं पहुंचे. खरगे ने इस बात को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी को जमकर फटकार भी लगाई थी. तब से माना जा रहा कि संजय तिवारी का टिकट भी पार्टी आलाकमान लटका सकता है.