ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

Bihar Election 2025: बिहार में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी BSP, मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी चुनावी कमान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है और पार्टी तैयारियों की समीक्षा के बाद बड़ी रणनीति बनाई है।

Bihar Election 2025

31-Aug-2025 05:52 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने पूरी तरह से कमर कस ली है। उन्होंने ऐलान किया है कि बहुजन समाज पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को बिहार की चुनावी कमान सौंपी है।


रविवार को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर बीते दो दिनों तक चली समीक्षा बैठकों में उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी की तैयारियों के हर पहलू पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।


मायावती ने कहा कि इन बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों को कमियों को दूर कर तन, मन और धन से पूरी मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें अगले महीने की शुरुआत से शुरू होने वाले पार्टी की यात्रा, जनसभाओं और अन्य कार्यक्रमों की विशेष जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।


उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम उनके निर्देशन में आयोजित होंगे। इनकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, तथा बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट को सौंपी गई है।


मायावती ने यह भी कहा कि बिहार एक बड़ा और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य है। वहां की वर्तमान परिस्थितियों और जरूरतों को देखते हुए राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बांटकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग ज़ोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी की अपनी तैयारियों के साथ-साथ राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक हालात और चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए, पार्टी के नेताओं ने चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का आश्वासन दिया है।