Bihar Bhumi: ‘बिहार में सक्रिय भू-माफिया का मार्च तक हो जाएगा हिसाब’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तय की डेडलाइन Bihar Bhumi: ‘बिहार में सक्रिय भू-माफिया का मार्च तक हो जाएगा हिसाब’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तय की डेडलाइन Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा मुजफ्फरपुर में 4 मौतों का रहस्य बरकरार, अपहरण मामले में प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर पति प्रेम-प्रसंग को लेकर आपस में भिड़ गये लड़का और लड़की वाले, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश बिहार सरकार का बड़ा एलान: राज्य के 52 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, रोजगार सृजन को लेकर बड़ा कदम बिहार सरकार का बड़ा एलान: राज्य के 52 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, रोजगार सृजन को लेकर बड़ा कदम
04-Dec-2025 12:47 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा हो रही है। सदन में चर्चा के दौरान बोलते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने हुंकार भरी है। उन्होंने बिहार के बालू माफियाओं को सख्त हिदायत दी है और कहा है कि अगर नहीं मानें तो उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे।
दरअसल, सदन में चर्चा के दौरान बोलते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा रखा। इस दौरान उन्होंने बालू के अवैध खनन पर लगाम कसने की बात कही और कहा कि बालू की चाह रखने वाले बालू की चाहत की जो लोग भावना रखते हैं तो उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि जिस बालू के लिए नरसंहार होता था, आप यहां थे और मैं विपक्ष में बैठा था।
उन्होंने आगे कहा कि करीब एक हजार राउंड गोली कोइलवर में बालू के लिए चली थी। सदन के अंदर तीन दिनों तक हंगामा हुआ था। इसके बाद विपक्ष में बैठे आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने इसका विरोध किया, जिसपर विजय सिन्हा ने कहा कि उसके बाद आज एक साल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और राजस्व को 117 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग बंद हो चुकी है और सरकार ने इसके खिलाफ 10 हजार रुपए का इनाम भी गोषित कर रखा है। गड़बड़ करेंगे तो अंदर भी जाएंगे। बालू के क्षेत्र में सरकार की तरफ से बड़े काम किए जा रहे हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत कई नए कड़े कदम उठाए जाएंगे। सख्ती का असर है कि आज कई बालू माफिया घाट सरेंडर कर के भाग रहे हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि मैं उन्हें भागने नहीं दूंगा और उनकी सिक्यूरिटी को भी जब्त करूंगा। बिहार में भू माफिया और बालू माफिया की अब खैर नहीं है। जिसपर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने टोका, तब विजय सिन्हा ने कहा कि इस तरह के लोग ही बिहार में अराजकता फैलाए हुए हैं। ऐसे जंगलराज वाले लोगों से ही बिहार को मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम ऐसे लोगों के चेहरे उजागर करेंगे जो बालू माफिया, भू माफिया और शराब माफिया का संरक्षण करते हैं और उनसे साठगांठ कर रखा है। हम शोर नहीं मचाते जमीन पर काम कर के उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे, ताकी उनको सबक मिल सके। भाऊ वीरेंद्र के हंगामा करने पर उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करेंगे उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।