Mahila Rojgar Yojana : महिलाओं के खाते में फिर आए 10 हजार रुपए, जानें आपके अकाउंट में आएंगे या नहीं पैसे ? Bihar Election 2025: NDA के सीएम फेस पर आया ललन सिंह का रिएक्शन, शाह के बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री? Bihar Election 2025: NDA के सीएम फेस पर आया ललन सिंह का रिएक्शन, शाह के बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री? तेजस्वी की धमकी के बाद पलटी कांग्रेस: जाले से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर वापस लिया, अब आरजेडी के नेता बनाये गये कांग्रेसी उम्मीदवार IRCTC Down : IRCTC वेबसाइट और ऐप फिर से डाउन, यदि फंस गया है आपका भी पैसा, तो करें यह काम Purnea News: धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत, पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर Purnea News: धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत, पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर Bihar News: बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में चार-चार दीपावली, सारण की धऱती से अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा ? जानें.....
28-Sep-2025 10:33 AM
By First Bihar
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में अब कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ है। चुनाव आयोग के आला अधिकारी भी अगले महीने एक पहले सप्ताह में बिहार आने वाले हैं। ऐसे में सूबे की जितनी भी राजनीतिक पार्टी है वह अपने गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे का फाइनल फार्मूला तय करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब भाजपा के सीनियर लीडर अमित शाह ने यह क्लियर कर दिया है कि एनडीए के अंदर सीट का बंटवारा कब होगा।
दरअसल, बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेतिया में भाजपा कार्यकर्त्ता को टास्क देते हुए कहा कि आप लोग अभी से अगले 50 दिन के लिए सबकुछ भूल कर संगठन के काम में लग जाए। इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया है कि सीट बंटवारा का फार्मूला लगभग तय कर लिया गया है। अब फिलहाल दशहरा का समय है लिहाजा फिलहाल सीट बंटवारा का ऐलान करना उचित नहीं होगा लेकिन इसके बाद इस फार्मूला को जनता के बीच आधिकारिक तौर पर रख दिया जाएगा।
इसके साथ ही शाह ने यह भी टास्क दिया है कि आप बूथ पर जाकर वहां के लोगों से फीडबैक हासिल करें और अगले महीने के तीन तारीख से पहले जिला संगठन मंत्री के पास सभी जानकारी उपलब्ध करवाए इतना ही नहीं अपने इलाके के विधायक का फीडबैक भी उपलब्ध करवाए। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य तरह के भी टास्क दिए हैं।
वहीं, शाह के इस एलान ने एनडीए के अंदर भी हलचल तेज कर दी है इसकी वजह यह है कि आखिर कुछ जदयू के नेता सोच रहे हैं कि इस बार यह सीट उनके खाते में रहेगा या फिर भाजपा के पास चला जाएगा तो भाजपा के भी नेता इसी तरह का ख्याल अपने मन के अंदर ला रहे हैं। हालांकि यह संशय तो उनके अंदर से सीट बंटवारा का आधिकारिक ऐलान होने के बाद ही दूर हो पाएग।
इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इस बार बिहार में 100 सीटों पर खुद के कैंडिडेट उतार सकती है। हालांकि बैठक में उनके पास जो लिस्ट आई है उसमें 125 सीटों पर नाम लिए गए हैं। लेकिन अंदुरनी सूत्र बताते हैं कि 25 सीटों में भाजपा को चिराग और उपेंद्र कुशवाहा को भी सेट करना है लिहाजा भाजपा खुद 100 या 101 सीटों पर चुनावी मैदान में होगी। ऐसे में अमित शाह के एलान के बाद इस राज पर से भी पर्दा हट जाएगा।
इधर, हम बात करें महागठबंधन की तो इनके अंदर एक अलग रार छिड़ी हुई है। जिसमें सबसे पहला तो यह है कि कांग्रेस बिना सीएम फेस ऐलान किए हुए मैदान में उतरना चाहती है, जबकि राजद का कहना है कि तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगाकर मैदान में उतरा जाए। इसके अलावा कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव का स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखते हुए सीट बंटा जाए और इतना ही नहीं कुछ वाम दल का सीटिंग सीट भी उसे दिया जाए। जबकि वाम दल का कहना है कि महागठबंधन में उनका स्ट्राइक रेट सबसे अधिक रहा है लिहाजा उनके साथ कोई उलटफेर नहीं किया जाए। इसके अलावा सहनी की पार्टी भी इस बार साथ है और वह खुद को उपमुख्यमंत्री का दावेदार बता रहे हैं। इतना ही नहीं झारखंड के सीएम की पार्टी भी बिहार में अपना भाग्य अजमाना चाहती है और भाजपा से अलग हुए पारस भी अपनी किस्मत इस नए गठबंधन के साथ अजमाना चाहते हैं।
बहरहाल, अब देखना यह है कि इस चुनाव को लेकर जब सीट का बंटवारा होता है तो कौन सी पार्टी दिल से खुश होती है और किन्हें समझौता करके मैदान में आना होता है। इसके बाद जनता उनके ऊपर कितना भरोसा दिखा पाती है। लेकिन, इतना तो तय है कि छठ पूजा के बाद बिहार विधानसभा के अंदर कुछ नए लोग नजर आ सकते हैं। जिन्हें बिहार की जनता अपनी आवाज बनाकर भेजेगी और वह कितना उसपर खड़ा उतरते हैं। यह काफी महत्वपूर्ण होगा।