बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर Bihar Election News : BJP में कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, 33% पुराने कैंडिडेट का नाम कटा; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये
15-Oct-2025 07:08 AM
By First Bihar
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के भीतर खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। सीट बंटवारे की घोषणा के बाद सहयोगी दलों के बीच असंतोष गहराता जा रहा है, और इसका सबसे बड़ा उदाहरण राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा हैं। कुशवाहा ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि “नथिंग इज वेल इन NDA।” अब खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया है।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई थी, जो दोपहर 12:30 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाली थी। इसमें RLM की आगे की रणनीति और एनडीए के भीतर भविष्य की भूमिका पर चर्चा की जानी थी। लेकिन अचानक ही उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बुलावा आ गया है। इस बात की जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है उन्होंने लिखा है कि "केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ विमर्श हेतु गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी और मुझे अभी दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है। इसलिए आज पार्टी के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक तत्काल स्थगित की गई है।"
बता दें कि एनडीए की ओर से सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया गया था। इसमें भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) को 101-101 सीटें, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, जबकि जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6-6 सीटें दी गईं। हालांकि, कुशवाहा की ओर से 24 सीटों की मांग की गई थी। सूत्रों के अनुसार, उन्हें उम्मीद थी कि RLM को कम से कम दो अंकों में सीटें मिलेंगी, लेकिन जब उन्हें मात्र छह सीटों पर सीमित कर दिया गया। इसके बाद
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर बताया है कि उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से क्षमा मांगी थी। उन्होंने लिखा कि सीटों की संख्या अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता धैर्य और संयम बनाए रखें। इस पोस्ट के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था कि RLM के भीतर असंतोष बढ़ रहा है और एनडीए में दरार की शुरुआत हो चुकी है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली बुलाने का अहम कमसद है, जिसमें अमित शाह की कोशिश होगी कि उपेंद्र कुशवाहा को मनाया जाए और उन्हें किसी तरह एनडीए में बनाए रखा जाए। संभावना है कि उन्हें कुछ अतिरिक्त सीटों या राजनीतिक पद का आश्वासन दिया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एनडीएउपेद्र कुशवाहा को मनाने के लिए क्या कदम उठाती है।
अब सबकी नजरें दिल्ली में होने वाली अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर टिकी हैं। अगर बातचीत सफल होती है, तो एनडीए में एक बार फिर एकता का संदेश जाएगा, लेकिन अगर मतभेद कायम रहे, तो यह बिहार चुनाव के समीकरणों को पूरी तरह बदल सकता है।