ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

पहली बार WHO ने खाने को लेकर जारी की गाइडलाइन, कोरोना से बचने के लिए जानें- क्या करें, क्या नहीं

पहली बार WHO ने खाने को लेकर जारी की गाइडलाइन, कोरोना से बचने के लिए जानें- क्या करें, क्या नहीं

11-May-2020 01:28 PM

DESK : पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. दुनिया के कई देशों में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जबतक कोरोना का वैक्सिन नहीं मिल जाता सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है. इन सबके बीच पहली बार  WHO ने खाने-पीने को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. इसमें WHO ने कई तरीके बताए हैं, जिसे हम अपनी डेली लाइफ में शामिल करके बिमारियों से दूर रह सकते हैं. 


खाने को सुरक्षित रखने के लिए किन WHO ने 5 तरीके बताएं हैं.

1.सफाई का रखें खास ख्याल

यदि आप बिमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो सफाई का खास ख्याल रखे. खाना बनाने या  खाद्य सामग्री छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें.  किचन एरिया को किसी भी तरह के कीड़े-मकोड़े और जानवरों से दूर रखें. अचछी तरह से इसे साफ करें और समय-समय पर सेनेटाइज भी करें. यह हमारे लिए जरुरी है. क्योंकि गंदी जगहों, पानी और जानवरों में खतरनाक सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं. जो हाथों के जरिए खाने में पहुंच सकते हैं. 

2.कच्चा और पका खाना को अलग रखें

खाना बनाते समय एक खास ख्याल यह भी रखना है कि कच्चे मीट, चिकन या सी फूड्स को दूसरे खाने से अलग रखें. इसके पीछे का कारण यह है कि
कच्चे भोजन खास कर मांस, पोल्ट्री, सी फूड्स और उनके जूस में खतरनाक सूक्ष्मजीव हो सकते हैं. यदि ये एक साथ रखे जाएंगे तो यह जीव दूसरे खाद्य पदार्थ में चले जाएंगे.  इसलिए इन्हें अलग-अलग रखना जरूरी है.


3. 70 डिग्री सेल्सियस पर अच्छे से पकाएं खाना

 मीट, अंडे, पोल्ट्री और सी फूड्स समेत अन्य खाने को अच्छे से पकाएं. इन्हें 70 डिग्री सेल्सियस पर धीरे-धीरे उबालें. वहीं इनका सूप बनाते समय ध्यान रखें कि यह गुलाबी रंग का ना दिखे. पकने के बाद बिल्कुल साफ दिखना चाहिए. ठंडा हो जाने पर पके हुए भोजन को खाने से पहले एक बार फिर से अच्छे से गर्म करें.
स्टडी में यह बात सामने आई है कि  70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पका खाना सुरक्षित होता है औऱ इतने डिग्री पर खाना पकाने से सारे कीटाणु मर जाते हैं.  कीमा, मीट और पोल्ट्री फूड बनाते समय खास ध्यान देने की जरुरत है. 

4. खाने को सुरक्षित तापमान पर रखें

कमरे के तापमान पर पके हुए खाने को 2 घंटे से अधिक न छोड़ें. पके हुए खाने को उचित तापमान पर फ्रिज में रखें. खाने को फ्रिज में बहुत देर तक ना रखें. भोजन परोसने से पहले उसे कम से कम 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर अच्छे से गर्म करें. इसके पीछे का कारण यह है कि  कमरे के तापमान पर रखे खाने में सूक्ष्मजीव बहुत तेजी से बढ़ते हैं. कुछ खतरनाक कीटाणु को छोड़कर सारे कीटाणु 5 डिग्री से कम और 60 डिग्री से ज्यादा तापमान में यह सूक्ष्मजीव पनपने बंद हो जाते हैं. 

5. हमेश साफ पानी का करें इस्तेमाल

खाने-पीने में  हमेशा साफ पानी का इस्तेमाल करें. पीने से पहले पानी को उबाल लें तो ये अच्छा होगा. वहीं सब्जियों और फलों को भी अच्छे से धोएं. हमेशा ताजा फल औऱ सब्जियों को इस्तेमाल करें. एक्सपायरी डेट से आगे के खाने का इस्तेमाल ना करें.इसके पीछे का कारण यह है कि पानी और बर्फ में भी कई बार खतरनाक सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं जो पानी को जहरीला बना देते हैं. उबाल कर पीने से इसमे के सारे कीटाणु मर जाएंगे.