ब्रेकिंग न्यूज़

Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: बिहार चुनाव से पहले केंद्र के बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किया मखाना बोर्ड का ऐलान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत

सीताजी के धरती पर कोरोना ना होई, कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले BJP प्रत्याशी का अजीबोगरीब दावा, मूकदर्शक बना प्रशासन

सीताजी के धरती पर कोरोना ना होई, कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले BJP प्रत्याशी का अजीबोगरीब दावा, मूकदर्शक बना प्रशासन

13-Oct-2020 09:53 AM

BETTIAH: “कोरोना सटत नइखे. एंहबा सीताजी समाइल बाड़ी, बाल्मिकी के तपोभूमि बा. केहू के कोरोना ना होई.”  बेतिया में कल नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा कर जनसभा करने वाले बीजेपी विधायक ने खुले मंच से कुछ ऐसे ही भाषण दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की मौजूदगी में बेतिया के रमना मैदान में सोमवार को हुई. जनसभा में कोरोना से संबंधित नियमों का माखौल उड़ा दिया गया. बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन के मौके पर ये जनसभा रखी गयी थी. बात सत्ताधारी पार्टी की थी लिहाजा जिला प्रशासन को कोविड से संबंधित कानून की याद तक नहीं आयी. 

हद देखिये. इस बेलगाम सभा में लौरिया से बीजेपी के विधायक और भोजपुरी गायक विनय बिहारी सीता मइया और महर्षि वाल्मिकी की कृपा से कोरोना के भाग जाने का दावा करते रहे. सभा में उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण की धरती में सीता जी समायी हुई हैं. यहां कोरोना हो ही नहीं सकता. 

बेतिया से बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी के नामांकन के बाद ये जनसभा रखी गयी थी. इसमें शिरकत करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. सभा में ज्यादातर लोग बगैर मास्क के थे. सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज देखने को नहीं मिली. जनता की कौन कहे, मंच पर ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गयी.

दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल खुद कोविड के शिकार बन चुके हैं. वे बेतिया से ही आते हैं. कुछ दिनों पहले ही कोरोना के शिकार बने बेतिया बीजेपी के नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद बीजेपी को कोविड से बचाव के नियम याद नहीं आये.

उधर प्रशासन बेखबर था. शायद इसलिए क्योंकि जनसभा सत्ताधारी पार्टी की थी. बेतिया के रमना मैदान में चुनाव आयोग की वीडियो रिकार्डिंग की टीम कहीं नजर नहीं आयी. ना कोई एंबुलेंस था और ना ही कोई स्वास्थ्यकर्मी दिखा. जबकि चुनाव आयोग ने कोरोना काल में जनसभा के लिए नियमों की लंबी फेहरिस्त जारी कर रखी है. 

मीडियाकर्मियों ने जब पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच करायेंगे. हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना काल में किसी जनसभा के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सेनेटाइजर की व्यवस्था करने जैसे निर्देश दे रखे हैं. इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के भी आदेश दिये गये हैं. लेकिन सवाल ये है कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत क्या प्रशासनिक अमले में है.