ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार-‘झूठ और भ्रम की साजिश बेपर्दा हुई’

विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार-‘झूठ और भ्रम की साजिश बेपर्दा हुई’

03-Sep-2020 07:20 PM

PATNA: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल ने कोरोना को लेकर विपक्ष के हमलों पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष द्वारा कोरोना पर फैलाया गया झूठ और भ्रम तथा साजिश और षड्यंत्र अब पूरी तरह से बेपर्दा हो चुका है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े यह साफ़ बता रहे हैं कोरोना के खिलाफ़ चल रही इस जंग में बिहार पूरे देश के सामने एक मिसाल बन कर उभर रहा है. चाहे वह टेस्टिंग का मामला हो या फिर रिकवरी और डेथ रेट काए कोरोना के खिलाफ़ बिहार ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। 

सरकार के प्रयासों और जनता के मिल रहे समर्थन और सहयोग से आज बिहार में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जो देश के उच्चतम रिकवरी रेट्स में से एक है तथा साथ ही राष्ट्रीय औसत से भी 11 प्रतिशत ज्यादा है. रोजाना एक लाख से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं. डेथ रेट भी 1ण्85 प्रतिशत के करीब आ चुका हैण् अब तक 1.23 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े गवाह हैं कि मनगढ़ंत ट्वीटस और तोड़े.मरोड़े तथ्यों के सहारे राज्य में कोरोना के मुद्दे पर जो भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया जा रहा था, वह रेत की दीवार की तरह भरभरा कर ढह चुका है. जनता को केंद्र व राज्य दोनों सरकारों पर पूरा भरोसा है कि वह स्थिति को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लेंगे। 

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की अपील पर विश्वास जताते हुए लोगों ने पीएम केयर्स फंड में अपना पूरा योगदान दिया था. झूठ के सहारे कांग्रेस के युवराज ने उसपर पर भी दुष्प्रचार करने की भरपूर कोशिश कीए लेकिन उनके इस झूठ की भी धज्जियां उड़ चुकी हैं-. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार को पीएम केयर्स फंड के तहत पांच.पांच सौ बेड के दो सबसे बड़े कोरोना अस्पताल मिल रहे हैंए जो इस फंड के जनहित में किये जा रहे सदुपयोग के जीवंत उदहारण हैं. बिहटा में एक अस्पताल प्रारंभ हो चुका हैए वहीं मुजफ्फरपुर में शीघ्र इसी शुरुआत हो जायेगी।इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर आदि की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलायी जा रही हैण् हमें पूर्ण विश्वास है कि लोगों के सहयोग से कोरोना हारेगा और बिहार जीतेगा। पीएम केयर्स पूरी तरह पारदर्शी है, लेकिन कुछ लोगों को कष्ट है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी क्यों इस ट्रस्ट की सदस्य नहीं है और क्यों नहीं इसके पैसे राजीव गाँधी फाउंडेशन में जा रहे हैं।