Bihar News: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगी सहकारी बैंक शाखाएं, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर बैंकिंग सुविधा BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान
09-Nov-2022 05:32 PM
PATNA : बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वीआईपी के वोट ट्रांसफर करने की क्षमता सामने आने के बाद वीआईपी पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है। वीआईपी ने अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने मोकामा और गोपालगंज में वोट को ट्रांसफर कराने को लेकर आशातीत सफलता हासिल की है और अब वह कुढ़नी में भी अपना कमाल दिखाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुढ़नी को लेकर जिस तरीके से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने फेसबुक पोस्ट किया है, उससे यह साफ झलकता है कि बीजेपी का मनोबल गिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि मोकामा में बीजेपी के तमाम नेताओं के चुनाव प्रचार करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। जबकि गोपालगंज में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी करीब 1700 वोटों से बीजेपी को जीत हासिल हुई। इससे अब यह साफ जाहिर होता है कि बिहार में बीजेपी का वजूद समाप्ति के कगार पर है।
देव ज्योति ने यह भी कहा कि कुढ़नी में अगर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो यह महागठबंधन और प्रदेश की राजनीति के लिए शुभ संकेत होगा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के इन दोनों दूरदर्शी नेताओं के सानिध्य में वीआईपी अपना उम्मीदवार कुढ़नी में उतारती है तो इससे सामाजिक न्याय की लड़ाई को और बल मिलेगा।
उन्होंने बीजेपी पर यह कह कर भी पलटवार किया कि जिस तरीके से बीजेपी ने उनके चार विधायकों को चॉकलेट और लॉलीपॉप का लालच देकर तोड़ा, उससे बीजेपी की मंशा का साफ पता चलता है। अगर बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी के और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीआईपी को लेकर इतना टेंशन में है और फेसबुक पर पोस्ट करके अपने बयान जारी कर रहे हैं तो यह हमारी पार्टी के लिए शुभ संकेत है कि वीआईपी अपने दम पर बीजेपी को परेशान करके हराने की क्षमता रखती है।
देव ज्योति का यह भी कहना था कि वीआईपी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश साहनी जिस तरीके से बिहार की राजनीति में तेजी से बढ़ते हुए तमाम समीकरणों को ध्वस्त कर रहे हैं और अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्शा रहे हैं। इसका परिणाम आने वाले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में दिखाई देगा।