ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का नौंवा दिन आज, सदन में इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष pawan singh : 'तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो', पावर स्टार पवन सिंह को लेकर पत्नी का इमोशनल पोस्ट,पढ़िए क्या लिखा Bihar News : बिहार में हुआ गजब खेल : इस जिले में कुर्मी बन गया कहार, 12 साल किया सरकारी नौकरी, जानिए कैसे सच आया सामने Bihar Teacher Vacancy: BPSC TRE-4.0 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगी शिक्षकों की वैकेंसी; मंत्री ने किया एलान Bihar News : सारण में 10 मामलों में 27 अभियुक्तियों को आजीवन कारावास की सजा, गंभीर अपराधों में थे लिप्त pink bus service : अप्रैल से बिहार के इन शहरों में शुरू होगी पिंक बस सेवा, किराया और रूट जानिए PATNA NEWS: काम की खबर : पटना में अब इन रास्तों में नहीं चलेगी ऑटो, यहां देखें नए ट्रैफिक रूट का अपडेट Bihar News : भोजपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम TRAIN NEWS : आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग से जुड़ी बातें क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा

विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग ने विशाल करियर काउंसलिंग का किया आयोजन, 500 से अधिक छात्र-छात्रा और अभिभावक हुए शामिल

विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग ने विशाल करियर काउंसलिंग का किया आयोजन, 500 से अधिक छात्र-छात्रा और अभिभावक हुए शामिल

21-Mar-2024 06:58 PM

PURNEA: विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस पूर्णिया की ओर से गुरुवार 21.3.2024 को 11 बजे दिन से एक अनूठे एजुकेशनल करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक था What after STD X- How to face the competitive world? विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के विशाल सभागार में दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से सुशोभित हो रहा था। 


इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए साइकोग्राफिक समिति (बिहार,झारखंड) से राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर विकास कुमार का आगमन हुआ। यह कार्यक्रम करियर प्लस एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सह-संयोजन से संभव हुआ। लगभग 3 घंटे तक चले इस मोटिवेशनल सेशन का विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया। विकास सर ने बच्चों को बताया कि अपने लक्ष्य को चुनने के साथ ही साथ विषयों के चुनाव के प्रति सतर्कता भी आवश्यक है जो कि सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होती है। 


कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें ट्रस्टी राजेश मिश्रा सहित संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नारायण चौधरी, प्रशासक चंद्रकांत झा, करियर प्लस के निदेशक प्रशांत शंकर एवं विकास सर सम्मिलित हुए। मंच संचालन प्रशांत शंकर द्वारा किया गया> जिसके आरंभ में उन्होंने बच्चों को KYE यानी Know your examination के रूप में एक उपयोगी सीख दे डाली। पूर्णिया के कई शिक्षाविदों के शामिल हो जाने से इस कार्यक्रम की उपयोगिता और भी बढ़ गई। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी भरपूर सहभागिता रही। करियर प्लस के सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया एवं प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का समापन विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन के भाषण एवं निदेशक रंजीत कुमार पाल के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों एवम अभिभावकों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया गया था। बता दें कि विद्या विहार आवासीय विद्यालय का क्लास 11 का नया सत्र 21 अप्रैल से और करियर प्लस कोचिंग पूर्णिया का नया सत्र 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। दोनो ही संस्था में वर्ग 11 में 2024-25 सत्र के लिए नामांकन जारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआरओ राहुल शांडिल्य सहित कैरियर प्लस के सदस्य कुश कुमार झा,  रविनेश पोद्दार, काजल, स्वाति, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, नितीश नयन, आशीष झा, विकाश आदित्य एवं विशाल कुमार का भरपूर सहयोग रहा।