जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
13-Apr-2023 04:28 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल की त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने विद्यानंद हत्याकांड का आज खुलासा किया है साथ ही इस हत्याकांड में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि बीते 3 फरवरी 2023 को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नं0-05 स्थित MBC नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। इस संबंध में त्रिवेणीगंज थाना में अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक की पहचान के बाद 40 वर्षीय मृतक विद्यानंद कुमार केशवनगर जोल्हनियाँ वार्ड नं0-09, थाना - पिपरा जिला- सुपौल निवासी को परिजनों को सौंप दिया गया था।
उक्त कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम और जिला आसूचना ईकाई सुपौल के टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य के आधार पर इस हत्याकांड शामिल हत्यारोपी जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड नम्बर 3 निवासी मुंगलाल यादव के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव और दूसरे हत्यारोपी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के झरकहा वार्ड नम्बर 8 निवासी बाबूनन्द यादव के 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की संलिप्तता पाई गई।
जिसे गिरफ्तार किया गया है। यह मामला मूल रूप से नौकरी के नाम पर पैसों के लेन-देन का है। मृतक विद्यानंद कुमार ने पवन कुमार यादव एवं सुनील कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिये थे। नौकरी नहीं लगवाने व नौकरी के नाम पर लिये गये पैसा वापस नहीं करने के कारण पवन कुमार यादव और सुनील कुमार के द्वारा मृतक विद्यानंद कुमार को 4 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।