बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल
27-Dec-2024 09:24 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में गिट्टी रेक पॉइंट पर साइड लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
घायल की पहचान हरौली कचहरी चौक निवासी स्वर्गीय वशिष्ठ साहनी के 28 वर्षीय पुत्र गोरख कुमार, शहबाजपुर गांव निवासी दीपा पासवान के 29 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में घायल गोरख साहनी ने बताया कि हम अपने दोस्त विकास के यहां गए थे उसी के घर से निकलते ही राजू पांडे आनंद पांडे हिमांशु पांडे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हम पर हमला कर दिया।
हम लोग जान बचाकर वहां से भागे और आगे जाकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन द्वारा हम दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि गिट्टी रेक पॉइंट पर साइड लेने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। मौके पर पुलिस को भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में गिट्टी रेक पॉइंट पर साइड लेने के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान:
घायल गोरख साहनी के अनुसार, वे अपने दोस्त विकास के घर गए थे। जैसे ही वे विकास के घर से निकले, राजू पांडे, आनंद पांडे, हिमांशु पांडे और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों अपनी जान बचाकर भागे और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि गिट्टी रेक पॉइंट पर साइड लेने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस को मौके पर भेजा गया है और पूरे मामले की जाँच की जा रही है।