ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन

आखिरकार सीएम पद के दावेदार बन ही गये उपेंद्र कुशवाहा, मायावती का मिला है आशीर्वाद

आखिरकार सीएम पद के दावेदार बन ही गये उपेंद्र कुशवाहा, मायावती का मिला है आशीर्वाद

29-Sep-2020 05:47 PM

DELHI : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार के सीएम पद के दावेदार बन गये हैं. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उन्हें अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है. कुशवाहा और मायावती की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया है.


कुशवाहा को मायावती का आशीर्वाद
बिहार में मुख्यधारा के दोनों गठबंधनों से निराशा के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी से तालमेल कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. आज उन्होंने इसका एलान किया. उधर मायावती ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का एलान कर दिया.


मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और दूसरी पार्टियों के साथ तालमेल किया है. अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे. मायावती ने कहा कि उनका गठबंधन बिहार के लोगों को बेरोजगारी, गरीबी और बाढ़ जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के एजेंडे पर चुनाव लड़ने जा रहा है. बिहार की मौजूदा सरकार और इससे पहले की सरकारों ने लोगों को सिर्फ धोखा दिया है. लेकिन बसपा और सहयोगी पार्टियां लोगों को इन समस्याओं से निदान दिलायेंगी.


ये दीगर बात है कि बसपा का बिहार में कोई जनाधार नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया था. लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हश्र हुआ. हालांकि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के इलाकों में एक खास जाति पर उनका प्रभाव है. चुनाव में ये दिख भी जाता है.


उधर कुशवाहा का सियासी अस्तित्व खतरे में है. महागठबंधन में आरजेडी ने कोई भाव ही नहीं दिया. लिहाजा उन्हें महागठबंधन छोड़ना पड़ा. उसके बाद उन्होंने बीजेपी से बात करने की कोशिश की. लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. उपेंद्र कुशवाहा चिराग पासवान से लेकर पप्पू यादव के दरवाजे पर घूम आये. लेकिन कहीं बात बनती नहीं दिखी. अब देखना होगा कि बसपा से उनका गठबंधन कितना असरदार होता है.