Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर आई बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग ने जिलों को दिया यह निर्देश Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर आई बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग ने जिलों को दिया यह निर्देश Polachi Gangrape Case: फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ था मौत का खेल...6 साल बाद 9 आरोपियों को मिली उम्रकैद की सजा BIHAR CRIME: सहरसा में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, शिकायत करने पर मां-बेटी को जान से मारने की मिली धमकी Bihar News: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, 6 बाराती घायल; शादी की खुशियां मातम में बदली Bihar News: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, 6 बाराती घायल; शादी की खुशियां मातम में बदली Bihar Crime News: 10 वर्षीय का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर की तोड़फोड़ Nonveg health risks summer: गर्मी में खाते हैं नॉनवेज तो हो जाईये सावधान ...जानें ज्यादा सेवन से क्या हो सकते हैं खतरे? Encounter in Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, लश्कर के तीन आतंकी ढेर
05-Feb-2023 07:43 AM
By First Bihar
PATNA : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें अब और बढ़ सकती है। उनके हाल ही में दिए गए बयानों को देखते हुए पार्टी जल्द ही उनको नोटिस जारी कर सकती है।इसको लेकर पार्टी के अंदर तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा का अभी भी कहना है कि, उन्होंने पार्टी लाइन से इतर जाकर कुछ भी नहीं कहा है।
दरअसल, बिहार की राजनीति में अब यह साफ़ हो चला है कि, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने ही पार्टी के सर्वमान्य नेता पर सवाल उठा रहे हैं, इससे पार्टी को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ऐसे में अब जेडीयू उपेंद्र कुशवाहा के ऊपर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। इनको जल्द ही पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस मिल सकता है। इस नोटिस का जवाब देने के बाद उन पर कार्रवाई होना तय है।
मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा को जो नोटिस भेजा जा रहा है उसमें इस बात की जिक्र सबसे पहले है कि, आप पार्टी की तरफ से मना करने के बावजूद किसी कार्यक्रम में शामिल क्यों हो रहे हैं? इतना ही नहीं, जब उसी तरह का कार्यक्रम पार्टी भी आयोजित करवा रही है तो आप उसमें क्यों नहीं अपनी भागीदारी को दिखा रहे हैं? जबकि, इस संबंध में पहले ही बिल्कुल साफ कर दिया गया था कि पार्टी से जुड़े हुए लोग पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके अलावा जो उनसे अन्य सवाल किया जाएगा उसमें इस बात का जिक्र भी है कि, आप जिस तरह से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं या पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। इसके बाबजूद आप ऐसा क्यों कर रहे हैं ? इसको लेकर जदयू सूत्रों का कहना है कि, उपेंद्र कुशवाहा को जो बातें पार्टी फोरम में करनी चाहिए थे वह सार्वजनिक मंच पक्का रहे हैं इसको लेकर भी उनको नोटिस जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, जेडीयू के तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को अगले 5 से 6 दिनों के अंदर नोटिस जारी किया जा सकता है। जिसका जवाब उनको 15 दिनों के अंदर देने के लिए कहा जाएगा। अगर उनका जबाव नहीं आता है तो पार्टी उन पर कार्रवाई करेगी।
आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह उपेंद्र कुशवाहा अपनी ही पार्टी जेडीयू और उसके सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार पर खुद की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं और प्रेस वार्ता आयोजित कर यह कह रहे हैं की पार्टी ने उन्हें सिर्फ लॉलीपॉप थमाया है उससे पार्टी नेताओं के बीच काफी नाराजगी है और जेडीयू में अंदर ही अंदर दो गुट भी बनता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब पार्टी के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि, इस पुरे मामले पर जल्द से जल्द पानी डालकर ठंडा किया जाए। इसी को लेकर अब जेडीयू इस तरह की योजना में जुट गई है। हालांकि, इसको लेकर अभी भी पार्टी के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।