ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

05-Dec-2024 05:53 PM

By First Bihar

MAHARASTRA: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बने हैं। मुंबई के आजाद मैदान में उन्होंने नए मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। वही एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 


शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


 महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुंबई के सभी बड़े उद्योगपति, बॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, कई राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री सहित कई वीवीआईपी शामिल हुए। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, सचिन तेंदुलकर, उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुंबा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन किये। 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर श्री देवेंद्र फडणवीस जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी।  


महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़नवीस के नेतृत्व में शपथ लेने वाली महायुती की नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देवेंद्र जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है । इस सरकार को जहाँ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा वहीं देवेंद्र जी के साथ शिंदे जी और अजीत पवार जी के अनुभव से उचित दिशा मिलेगी । इनकी तिकड़ी  महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने में तो सफल होगी ही साथ ही शिवाजी महाराज के सपनों को भी साकार करेगी ।


विजय सिन्हा ने आगे कहा कि महायुती को मिले जनादेश ने साफ कर दिया था कि सत्ता के बजाए समन्वय की NDA की राजनीति के प्रति जनता में कितना विश्वास है । इसलिए महाराष्ट्र के साथ यूपी, असम और बिहार के उपचुनावों में भी लोगों ने वोट की चोट से परिवारवादी सत्ता सामंतों को परास्त किया । 


विजय सिन्हा ने कहा कि वास्तव में NDA दलों का नहीं दिलों का गठबंधन है । इन दिलों को जोड़ने वाले शिल्पी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हैं । उनके मार्गदर्शन में देशभर की NDA सरकारें क्षेत्रवाद की जगह राष्ट्रवाद और तुष्टिकरण की जगह सन्तुष्टिकरण की सोच के साथ काम कर रही हैं । इससे परिवारवादी सोच और विभाजनकारी विचारधारा की राजनीति करने वाले धीरे-धीरे अप्रासंगिक होते जा रहे हैं । निश्चित रूप से 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में भी NDA के पक्ष में महाराष्ट्र जैसे नतीजों की पुनरावृत्ति होगी।