Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Life Style: शरीर की 3 बड़ी समस्या को दूर करने में सहायक है आम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे BIHAR POLITICS: 15 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, जनता की आवाज़ बनकर सामने आए VIP नेता संजीव मिश्रा Bihar News: बिहार में राजधानी एक्सप्रेस से मिली ऐसी कौन सी चीज? देखकर पुलिस और अधिकारी रह गए दंग
28-Jan-2024 04:30 PM
By First Bihar
PATNA : सरकार से हटने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पलटी मारने से खेल खत्म नहीं हुआ. खेला अभी बाकी है. इंतजार करिये, आगे क्या होगा. राजद नेता ने कहा-हमने एक थके हुए बिना विजन के सीएम को धक्का देकर काम करवाया था. हमने 17 साल में जो काम किया वह नीतीश कुमार 17 साल में नहीं कर पाये थे. अब आगे आगे देखिये क्या होता है. तेजस्वी बोले-लिखकर ले लीजिये जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी 2024 में ही खत्म हो जायेगी.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पाला बदलने से हम निराश और नाराज नहीं हैं. हम संयम बरतेंगे. हम जनता के पास जायेंगे. जनता हमारे साथ है. हमने बड़े संयम से नीतीश कुमार के साथ गठबंधन धर्म का पालन किया था. हम कुछ उद्देश्य को लेकर नीतीश कुमार के साथ गये थे. मैंने उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की. लेकिन नीतीश कुमार ने उसकी हत्या कर दी.
नीतीश ने नहीं मैंने काम किया
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के बाद सारा काम राजद ने किया. तेजस्वी बोले-वे तो थके हुए मुख्यमंत्री थे. याद है न वे कहते थे कि नौकरी कहां से देंगे. कहां से पैसे लायेंगे. लेकिन जब 9 अगस्त 2022 को हमारे साथ सरकार बनायी तो 15 अगस्त 2022 को गांधी मैदान में अलग भाषा बोलने लगे.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना असंभव है उनसे हमने काम करवाया. राजद के पास शिक्षा विभाग था औऱ हमने 70 दिनों के अंदर दो लाख लोगों को नौकरी दी. हमारे सरकार में आने से पहले कभी नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटा था क्या. हमने नियुक्ति पत्र दिलवाना शुरू करवाया. उसके बाद केंद्र सरकार भी नियुक्ति पत्र बांटने लगी.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद के पास जो विभाग थे सिर्फ उनमें काम हुए. हमारे पास पर्यटन विभाग था तो राज्य में नयी पर्यटन नीति आय़ी. आईटी विभाग राजद के पास था तो नयी आईटी पॉलिसी बनी. राजद ने खिलाडियों के लिए पॉलिसी बनवायी कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया. राज्य के अस्पतालों को सुधार दिया. राजद के 17 महीने में जो काम हुआ वह नीतीश ने 17 साल में नहीं किया था.
नीतीश ने रोक ली थी नियुक्ति की फाइल
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे पब्लिक हेल्थ कैडर बनाने जा रहे थे. जिसमें लाखों नियुक्तियां होनी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने उस फाइल को रोक लिया. पिछले दो कैबिनेट से फाइल को कैबिनेट में आने नहीं दिया गया. नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं था, सारा विजन राजद का था. तेजस्वी ने कहा-मैं जो कहता हूं वही करता हूं.
अभी खेला बाकी है
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद नहीं पता होता कि वे क्या कह रहे हैं. मैं उनके बारे में कोई व्यक्तिगत बात नहीं कहूंगा. लेकिन आगे आगे देखिये क्या होता है. अभी खेला बाकी है. अभी बहुत कुछ होना है. तेजस्वी बोले-आप लिख कर ले लीजिये जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी 2024 में ही खत्म हो जायेगी. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और उसकी ताकत आगे दिखेगी. बिहार में जो हुआ है वह अच्छे के लिए हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बीजेपी को भी बधाई देता हूं कि उसने नीतीश कुमार के साथ सरकार बना ली.