ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, नाराज छात्राओं ने कलेक्ट्रेट को घेरा; लगाए यह गंभीर आरोप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, नाराज छात्राओं ने कलेक्ट्रेट को घेरा; लगाए यह गंभीर आरोप Bihar Crime News: पिता की दूसरी शादी से नाराज था बेटा, संपत्ति में बंटवारे के लिए बाप को दाग दी बैक टू बैक चार गोलियां Electricity In Bihar: बिहार में नया पावर सब स्टेशन तैयार, इस दिन से शुरू होगी बिजली आपूर्ति Bihar Sakshamta Exam 4.0 Result : बिहार सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी, पास शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा; पुरुषों की तुलना में महिलाएं रहीं आगे Ishan Kishan comeback : बेहतर परफॉर्मेंस का मिला इनाम : लंबे इंतजार के बाद बिहार के लाल 'ईशान' की टीम इंडिया में वापसी; वर्ल्ड कप टीम का बने हिस्सा India T20 World Cup Squad Announcement: गिल हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान; इन खिलाड़ियों को मिली मौका Bihar news : नागपुर में सोलर पैनल फैक्ट्री हादसा: बिहार के छह मजदूरों की मौत, नौ घायल; CM नीतीश ने किया मुआबजे का एलान Bihar News: 16 साल की लड़की का दोगुनी उम्र का दूल्हा, ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस और बिगड़ गया सारा खेल Railway Job Notification: रेलवे ग्रुप ‘बी’ अधिकारी भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जानें कब है एग्जाम; इतने लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

तेजस्वी के सवालों का आखिरकार नीतीश सरकार ने दिया जवाब, कहा - विधायक फंड पर पूरा हक सरकार का है

तेजस्वी के सवालों का आखिरकार नीतीश सरकार ने दिया जवाब, कहा - विधायक फंड पर पूरा हक सरकार का है

20-May-2021 09:52 PM

PATNA : कोरोना महामारी के बीच नीतीश सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आखिरकार पहली बार सरकार ने नोटिस लिया है. नीतीश सरकार ने विधायक फंड के मसले पर तेजस्वी यादव को जवाब दिया है. सरकार की तरफ से वरिष्ठ मंत्री और योजना एवं विकास विभाग का जिम्मा संभालने वाले विजेंद्र प्रसाद यादव ने तेजस्वी को जवाब दिया है. मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष को विस्तार से बताया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जो राशि कोरोना की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जा रही है. वह किन नियमों के तहत विधायक फंड से ली गई है. 


मंत्री बिजेंद्र यादव ने सरकार की तरफ से नेता प्रतिपक्ष को जो जला दिया है, उसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की संशोधित मार्गदर्शिका जो 2014 में बनाई गई थी. उसके मुताबिक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित क्षेत्रीय विकास लाने के लिए बनाई गई है. सरकार ने बताया है कि इस योजना के लिए राशि का प्रावधान राज्य स्तर पर योजना एवं विकास विभाग के बजट में किया जाता है या योजना अपने वर्तमान स्वरूप में पूर्व में चलाई गई विधायक के 16 को सी योजना से अलग है. विधान मंडल के सदस्य देश से योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के बारे में सरकार को मात्र अपनी अनुशंसा देते हैं इसका मतलब स्पष्ट है कि विधानमंडल के माननीय सदस्य की अनुशंसा पर ही संपूर्ण राशि के अवयव करने का प्रावधान और उसकी बाध्यता नियमों में नहीं है इस विषय पर सरकार का ही फैसला अंतिम है. 


तेजस्वी यादव को सरकार ने जो जवाब दिया है, उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से दो करो रुपए प्रति विधानमंडल सदस्य की दर से कोरोना वायरस के लिए खर्च करने के बावजूद एक करोड़ रुपए हर विधायक और विधान पार्षद के पास उपलब्ध होगा. सभी विधायक और विधान पार्षद अपनी अनुशंसा इस एक करोड़ की राशि खर्च करने के लिए कर सकते हैं. सरकार ने कहा है कि इस बात को समझना होगा कि तीन करोड़ रुपए की संपूर्ण राशि की योजनाओं के लिए अनुशंसा करने का कोई विशेषाधिकार सदस्यों के पास नहीं है. इस बिंदु पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता. 


सरकार ने बताया है कि विधान मंडल के सदस्यों की तरफ से स्वास्थ्य संरचना दवाओं और उपकरणों की खरीद के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से कराने का विकल्प भी विधायकों और विधान पार्षदों को दे दिया गया है. योजना एवं विकास विभाग ने 3 मई को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया था. अगर किसी विधायक को अपने इलाके में कोरोना वायरस के लिए अलग से कुछ उपाय करने हैं तो इसके लिए एक करोड़ की राशि उनके अनुशंसा पर खर्च की जा सकती है. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जवाब देने के साथ सरकार ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अब राज्य के अंदर विधायकों और विधान पार्षदों के फंड पर पूरा अधिकार केवल और केवल सरकार का है. सरकार जैसे चाहे इसे खर्च कर सकती है और इसकी बाध्यता नहीं की विधायक की अनुशंसा पर ही यह राशि खर्च होगी. तेजस्वी यादव को सरकार की तरफ से मिलाया जवाब महामारी के बीच बिहार में सियासी सरगर्मी और बढ़ाएगा.