BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
07-May-2023 04:33 PM
By First Bihar
PATNA: राजद के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ। तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर ने आज राजद की सदस्यता ग्रहण की। बिहार के डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव सहित राजद के कई नेताओं ने करुणासागर का पार्टी में स्वागत किया। राजद नेताओं की मौजूदगी में करुणासागर को आरजेडी की सदस्यता दिलायी गयी।
राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद करुणासागर ने कहा कि बिहार के हित में आज उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा है। वे अब राजद को सशक्त करने का काम करेंगे। वही तमिलनाडु के पूर्व DGP के राजद में शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पार्टी से बुद्धिजीवी लोग जुड़े। मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना का मामला कोर्ट में है। हमने पहले ही कहा था कि अब 9 मई को को इस मामले में कोर्ट जो फैसला सुनाएगी उस पर चर्चा की जाएगी। हमारी सरकार जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तमिलनाडु के पूर्व DGP के राजद में शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज उनके पार्टी से जुड़ने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।पार्टी की विचारधारा मज़बूत होगी। हम चाहेंगे कि इनके जैसे और लोग भी पार्टी से जुड़े। करुणासागर जी की हमेशा से इच्छा रहीं है कि जिस प्रदेश में इनका जन्म हुआ हैं वहां के लोगों के लिए वे काम करे। आज लालू जी के हाथ को मज़बूत करने का काम किया गया हैं।मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज ग़रीबी, महंगाई और बेरोज़गारी की चर्चा नहीं हो रहीं सिर्फ़ धर्म की बात हों रहीं हैं। जबकि हमलोग सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। चाहे कोई भी धर्म हों या जात हों।
तेजस्वी ने कहा कि आज जब हमलोग कुछ भी बोलते हैं तो हमारे पीछे केंद्र की एजेंसी जाँच के लिए लगा दी जाती हैं। आज कोई जात,महंगाई और ग़रीबी से अछूता नहीं हैं। पूरे देश में आज सिर्फ विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई हो रही है। आज महिला पहलवान जंतर मंतर पर बैठीं हैं लेकिन केंद्र की सरकार के कान तक जूं नहीं रेंग रही है।जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा की हमलोग जातीय गणना कराना चाहते हैं लेकिन इसे रोका जा रहा हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं। खुशी की बात है कि आज करुणासागर जी ने राजद का दामन थामा है। इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। जातीय गणना पर कहा कि हमने तो अपनी बात तो रख ही ना दिये हैं। 9 मई को कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसके बाद इस पर चर्चा की जाएगी। एक बात तो तय है कि महागठबंधन की सरकार जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है।