पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
01-Jul-2021 07:00 AM
PATNA : सुशासन में अपनों पर सरकार की कृपा कैसे बरसती है इसकी भयावह तस्वीर भागलपुर जिले में सामने आ गयी है. खुद को नीतीश कुमार का खास कहने वाले जेडीयू के एक विधायक के बेटे को 5 साल पहले सड़क औऱ पुल बनाने का ठेका दिया गया. तीन करोड़ का ये काम एक साल में पूरा करना था. तीन साल में भी जब काम पूरा नहीं हुआ तो दो दफे ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा की गयी. अनुशंसा तो नीचे के अधिकारियों ने की थी सरकार ने ठेकेदार पर कृपा बरसाते हुए उसे एक्सटेंशन दे दिया. हद देखिये बेटे की ठेकेदारी वाला पुल औऱ रोड बना नहीं लेकिन खुद विधायक ने उसका दो दो दफे शिलान्यास भी किया.
बहुचर्चित विधायक गोपाल मंडल का रूतबा देखिये
मामला भागलपुर जिले के गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बेटे का है. गोपाल मंडल लगातार चर्चे में रहते हैं. लेकिन खुद को नीतीश कुमार का सबसे करीबी बताते हैं. उनके बेटे तरुण कुमार नीरज ग्रामीण कार्य विभाग में ठेकेदार हैं. तरूण कुमार नीरज को ग्रामीण कार्य विभाग ने वहीं ठेका दिया जहां उनके पिता विधायक हैं. एक साल का काम पांच साल में पूरा नहीं हुआ. लेकिन सरकार की कृपा लगातार बरस रही है. स्थानीय अधिकारियों ने दो-दो दफे उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने का प्रस्ताव भेजा लेकिन सब हवा हो गया.
विधायक के क्षेत्र में बेटे को काम की कहानी
ये मामला है भागलपुर के इस्माइलपुर प्रखंड में लक्ष्मीपुर से गोनरचक सड़क पर पुल और उसके दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण का. पांच साल पहले 2016 में ही ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके लिए टेंडर निकाला था. विधायक जी के क्षेत्र का काम उनके बेटे तरूण कुमार नीरज को मिला. कैसे मिल गया, ये मत पूछिये. सरकार द्वारा निकाले गये टेंडर के मुताबिक कुल 3 करोड़ 32 लाख की लागत से 54 मीटर लंबा पुल और उसके दोनों तरफ 280 मीटर लंबा एप्रोच पथ का काम करना था. इस काम को एक साल में पूरा कर लेना था. सरकार ने 10 अप्रैल 2017 तक पूरा करने का टारगेट दिया था. लेकि आज तक पुल नहीं बन पाया.
दो दफे विधायक ने किया शिलान्यास
बेहद दिलचस्प बात है कि बेटे की ठेकेदारी वाले काम का विधायक गोपाल मंडल ने दो दो दफे शिलान्यास किया. मई 2016 में जब काम अलॉट हुआ तो विधायक जी ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर शिलान्यास किया. काम समय पर पूरा नहीं पो पाया. एक साल का काम पांच साल में पूरा नहीं हो पाया. लेकिन कृपा बरसा रही सरकार ने 2021 में इसी काम को पूरा करने के लिए एक साल और का एक्सटेंशन दे दिया. इसके बाद विधायक गोपाल मंडल फिर से निर्माण स्थल पर पहुंचे और इस साल 19 मई को फिर उसी पुल का शिलान्यास कर दिया.
विधायक के पीए का रौब
मामला जब सामने आया तो बुधवार को एक दैनिक अखबार के संवाददाता ने विधायक के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. फोन उनके पीए ने उठाया. कहा-मैं मुन्ना जायसवाल बोल रहा हूं विधायक जी का पीए. मैं जो बोल रहा हूं वही विधायक का बयान लिख लीजिये. जहां पुल बनना है वहां पानी जमा है. पानी निकल जायेगा तो काम हो जायेगा.
दो दफे ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव गया, सब बेकार
इस पुल औऱ अप्रोच रोड को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष प्रसाद से बात की गयी. उन्होंने बताया कि वे 2019 में वहां पदस्थापित हुए हैं. उन्होंने जब देखा कि समय पर काम पूरा नहीं हुआ है तो विभाग को 2020 और 2021 में पत्र भेजकर ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की सिफारिश की है. विभाग के स्तर पर काम पूरा करने की अवधि एक साल और बढायी गयी है.