ब्रेकिंग न्यूज़

BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

मरने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने किया था ट्वीट ? 'मैं इस जिंदगी से तंग आ गया हूं, गुड बाय'

मरने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने किया था ट्वीट ? 'मैं इस जिंदगी से तंग आ गया हूं, गुड बाय'

16-Jun-2020 01:31 PM

PATNA : बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस उनकी आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान इंडिया टुडे ग्रुप (आजतक न्यूज़ चैनल) के हवाले से एक खबर सामने आई. आजतक की वेबसाइट ने यह खबर प्रकाशित किया कि सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से पहले 3 ट्वीट्स किये थे. यह खबर लोगों के बीच वायरल हो गया है. सुशांत सिंह के कथित ट्वीट्स भी वायरल हो रहे हैं. बता दें कि मुंबई पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


बता दें कि रविवार को बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. उनके मौत ने देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठ रहे थे. आज हर कोई उनकी मौत की वजह को जानना चाहता है. इसी घटना से जुड़ी हुई एक खबर प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान इंडिया टुडे ग्रुप (आजतक न्यूज़ चैनल) ने प्रकाशित किया. हालांकि अब ये खबर उनकी वेबसाइट पर नहीं दिख रही है. जिसके कारण आजतक चैनल की पुष्टि पर कई सवाल उठे रहे हैं. नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर आप 'आजतक न्यूज़ चैनल' की खबर देख सकते हैं. 


👉 आजतक की खबर -   क्यों किया सुशांत ने सुसाइड ? मौत के चंद घटों पहले खुद बताई थी वजह


https://aajtak.intoday.in/gallery/actor-sushant-singh-rajput-last-three-tweets-before-he-attempted-suicide-revealed-tmov-6-51699.html


👉 Source - aajtak.intoday.in


आज तक की ओर से जो बातें लिखी गईं थीं. उन बातों को नीचे लिखा गया है. जो उनकी वेबसाइट पर फिलहाल नहीं दिख रही हैं. आज तक ने लिखा था कि


"सुशांत सिंह ने ये तीनों ट्वीट्स 14 जून को सुबह 5.43 मिनट पर पोस्ट किए थे. आजतक को सुशांत सिंह के ये तीनों ट्वीट मिल गए हैं. जिसे पढ़कर सुशांत सिंह के उस वक्त की मनोदशा को जाना जा सकता है."


आजतक के मुताबिक सुशांत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि ‘हम आदमियों से हमारी सेहत, हमारी मानसिक स्थिति, हमारे विचारों के बारे में, हमारी जिंदगी के बारे में नहीं पूछा जाता है, हमें उस तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है. मैं इस सब चीजों से काफी गुजर चुका हूं और इस तरह की कोशिश करके मैं अब थक चुका हूं, आप लोगों के साथ ये एक लम्बा सफर रहा. मैं नहीं जानता कि मैं ये क्यों ट्वीट कर रहा हूं’’



सुशांत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘मैं अपनी जिंदगी की मुश्किलों से काफी लड़ चुका हूं और मैं कुछ ही देर में ये ट्वीटस डिलीट कर दूंगा ताकि आप में कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं. मुझे फेम नहीं चाहिए, बहुत आरामदायक होता होगा ये, लेकिन इसे झेलना बहुत डिस्टर्बिंग है. ’



इसके बाद सुशांत ने आखिरी ट्वीट में लिखा कि ‘मैं ये सब कुछ खत्म कर रहा हूं एक अच्छे अंत के लिए , दूर जा रहा हूं लेकिन तुम लोगों के पास रहने के लिए, हो सकता है इसके बाद लोग एक दूसरे से बातें करना शुरु कर दें ,अपने विचारों को अपने अंदर रखना बंद कर दें, फिर मिलेंगे दुनिया की दूसरी तरफ, गुड बाय’