ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

सुशांत की मौत की खबर सुनकर सदमे में है पटना का ये स्कूल, यहीं हुई थी स्कूली पढ़ाई

सुशांत की मौत की खबर सुनकर सदमे में है पटना का ये स्कूल, यहीं हुई थी स्कूली पढ़ाई

14-Jun-2020 06:56 PM

PATNA : सिर्फ़ 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर पटना के लोग सदमे में हैं. सुशांत ने स्कूली शिक्षा पटना के जिस स्कूल में हुई थी, वहाँ के शि़क्षक से लेकर उनके दौर में छात्र रहे लोग हतप्रभ हैं. वे हैरान हैं कि सुशांत जैसा युवक आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है.


ग़ौरतलब है कि आज ही सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्होंने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उनका जन्म राजधानी बिहार की राजधानी पटना में हुआ था और स्कूली शिक्षा पटना के सेंट कैरेंस हाईस्कूल में हुई थी. पटना में दसवीं तक की स्कूली शिक्षा के बाद  सुशांत  दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ने चले गये थे. फिर आगे उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी.


हतप्रभ हैं स्कूल के शिक्षक
पटना के संत कैरेंस हाईस्कूल के शिक्षकों से आज  FIRST BIHAR की टीम ने बातचीत की. वे हतप्रभ थे. स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि  सुशांत जैसा प्रतिभाशाली युवक ऐसा कदम उठा सकता है. उन्होंने बताया कि  सुशांत सिंह राजपूत ने सेंट कैरेंस स्कूल से  2001 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. स्कूल के एक टीचर ने उस दौर को याद करते हुए  बताया कि सुशांत सिंह पढ़ने में बेहतर छात्र थे. स्कूल में पढ़ाई के साथ ही उनको क्रिकेट खेलने का भी शौक था. स्कूल में होने वाले हर  एक्ट्रा एक्टिविटी में भी सुशांत सक्रिय रहते थे. स्कूल की हिंदी की शिक्षिका सुनीति बहादुर सुशांत सिंह से जुड़ी यादों को साझा करते हुए भावुक हो गयीं . उन्होेने बताया कि सुशांत  हमेशा जॉली मूड में रहते थे. इस कारण सभी शिक्षकों उन्हें प्यार करते थे.




उधर संट कैरेंस हाईस्कूल की मौजूदा प्रिसिंपल सीमा सिंह ने बताया कि वे सदमे में हैं. वे ही नहीं स्कूल से जुड़े सारे लोग  स्टॉफ सुशांत सिंह की मौत की खबर सुन कर हतप्रभ है. प्रिंसिपल ने सुशांत सिंह की मौत के बाद समाज को चिंता करने की ज़रूरत है. आज के हालात में अभिभावकों को अपने बच्चे के मेंटल स्थिति को समझने की जरूरत है. बच्चों को भी चाहिए कि अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपनी परेशानी को साझा करें. हर समस्या का समाधान है.


कुछ महीने पहले अपने पैतृक गाँव गये थे
वैसे सुशांत मूल रूप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले थे. कुछ महीने पहले वे   17 सालों के पूर्णिया स्थित अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी के मलडीहा  पहुंचे थे. घर वालों ने मन्नत माँग रखी थी. इसलिए वे अपने परिवार के साथ मुंडन कराने खगड़िया जिले के बोरने स्थित भगवती मंदिर पहुंचे. इसके बाद नाव से बागमती नदी पार कर अपनी ननिहाल गांव बोरने स्थान पहुंचे थे और माता भगवती मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. सुशांत ने  ननिहाल स्थित घर में जाकर कुल देवी का आशीर्वाद लिया था. उसके बाद मंदिर में उनका मुंडन संस्कार किया गया था.