मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
22-May-2024 09:05 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: जीएसटी कर चोरी को लेकर सुपौल में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की। शहर के बड़े सीमेंट कारोबारी के प्रतिष्ठान पर करीब 7 घंटे से छापेमारी चल रही है। सुपौल के त्रिवेणीगंज बाज़ार में जीएसटी की टीम एक बड़े प्रसिद्ध छड़ सीमेंट,बालू कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के प्रतिष्ठान सीमेंट साह सेंटर में छापेमारी की।
यह छापेमारी पिछले 7 घंटे से जारी है जो आज देर रात तक चलने की संभावना है। बता दें कि वाणिज्य कर विभाग की टीम बुधवार की दोपहर 2 बजे पांच गाड़ियों के साथ साह सीमेंट सेंटर पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। टीम में आधा दर्जन अधिकारी सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहे। टीम में शामिल अधिकारी ने हालाकि इस दौरान कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
छापेमारी टीम साह सीमेंट सेंटर के एकाउंटेंट मंटू गिरी से गहन पूछताछ की। अचानक हुए इस रेड से इलाके के व्यवसायी वर्ग में हड़कंप मच गया। जैसे ही इस बात की जानकारी कारोबारियों को हुई इलाके के अधिकांश बड़े दुकान अचानक बंद हो गये। इस छापेमारी को लेकर बाजार के व्यापारियों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।
SUPAUL: जीएसटी कर चोरी को लेकर सुपौल में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की। शहर के बड़े सीमेंट कारोबारी के प्रतिष्ठान पर करीब 7 घंटे से छापेमारी चल रही है। सुपौल के त्रिवेणीगंज बाज़ार में जीएसटी की टीम एक बड़े प्रसिद्ध छड़ सीमेंट,बालू कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के प्रतिष्ठान सीमेंट साह सेंटर में छापेमारी की।
यह छापेमारी पिछले 7 घंटे से जारी है जो आज देर रात तक चलने की संभावना है। बता दें कि वाणिज्य कर विभाग की टीम बुधवार की दोपहर 2 बजे पांच गाड़ियों के साथ साह सीमेंट सेंटर पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। टीम में आधा दर्जन अधिकारी सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहे। टीम में शामिल अधिकारी ने हालाकि इस दौरान कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
छापेमारी टीम साह सीमेंट सेंटर के एकाउंटेंट मंटू गिरी से गहन पूछताछ की। अचानक हुए इस रेड से इलाके के व्यवसायी वर्ग में हड़कंप मच गया। जैसे ही इस बात की जानकारी कारोबारियों को हुई इलाके के अधिकांश बड़े दुकान अचानक बंद हो गये। इस छापेमारी को लेकर बाजार के व्यापारियों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।