ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

सुपौल में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा: घर को पूर्व उप प्रमुख ने बना रखा था लॉज, नाबालिग लड़की-महिला सहित 12 लोगों को पुलिस ने दबोचा

सुपौल में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा: घर को पूर्व उप प्रमुख ने बना रखा था लॉज, नाबालिग लड़की-महिला सहित 12 लोगों को पुलिस ने दबोचा

18-Jun-2024 08:16 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सुपौल जिले से आ रही है जहां सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। मौके से 5 नाबालिग लड़की और 3 महिलाओं को पकड़ा गया है। त्रिवेणीगंज के पूर्व उप प्रमुख देह व्यापार का धंधा चलाता था उसे भी पुलिस ने दबोचा है साथ में 3 ग्राहकों को भी दबोचा गया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। 


सुपौल के त्रिवेणीगंज बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने एक लॉज से 5 नाबालिग लड़की और 3 महिला को पकड़ा है साथ ही इसके संचालक त्रिवेणीगंज के पूर्व उप प्रमुख प्रकाश यादव समेत 3 ग्राहकों को भी दबोचा है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई त्रिवेणीगंज बाजार के पॉस इलाके नगर परिषद वार्ड नंबर 21 में आरोपी संचालक पूर्व उप प्रमुख प्रकाश यादव के घर पर किया है। आरोपी संचालक अपने घर को लॉज बना रखा था। घर से ही सेक्स रैकेट चलाता था। 


पिछले कई महीनों से देह व्यापार का धंधा वो घर से चला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस ने मौके से कई यूज्ड और पैकिंग कंडोम, सिगरेट के डिब्बे, आईना, कैश 11 हजार 460 रूपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके से पकड़े गए ग्राहकों ने बताया कि यहां पर लड़की लेकर आने पर दो ढाई घंटे का समय साथ बिताने के लिए मिलता है और इसके बदले में चार्ज के रूप में 250 रूपये संचालक को देना पड़ता है। 


बताया जाता है कि जिस मकान में यह कारोबार फल फूल रहा था वहां लॉज के लिए कमरे बनाए गए थे और पिछले कुछ महीनों से यह कारोबार यहाँ काफी जोरो पर था। सूत्रों के अनुसार इस धंधे में संचालक के अलावे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जो पुलिस के जांच के बाद ही सामने आ सकती है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बलों की मौजूदगी में छापेमारी की गई। 


मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 में प्रकाश यादव के यहां सेक्स रैकेट चलता है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर डपरखा त्रिवेणीगंज बाजार स्थित वार्ड नंबर 21 में प्रकाश यादव के यहां छापामारी की गई तो मौके से 3 ग्राहक एवं संचालक प्रकाश यादव को मौके से पकड़ा गया है इस दौरान मौके से 8 लड़कियों को बरामद किया गया है जिसमें 5 नाबालिग लड़की है और 3 बालिग लड़की है। बरामद लड़कियों में कुछ लोकल है और कुछ बाहर की लड़कियां हैं फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।