JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
18-Jun-2024 08:16 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सुपौल जिले से आ रही है जहां सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। मौके से 5 नाबालिग लड़की और 3 महिलाओं को पकड़ा गया है। त्रिवेणीगंज के पूर्व उप प्रमुख देह व्यापार का धंधा चलाता था उसे भी पुलिस ने दबोचा है साथ में 3 ग्राहकों को भी दबोचा गया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
सुपौल के त्रिवेणीगंज बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने एक लॉज से 5 नाबालिग लड़की और 3 महिला को पकड़ा है साथ ही इसके संचालक त्रिवेणीगंज के पूर्व उप प्रमुख प्रकाश यादव समेत 3 ग्राहकों को भी दबोचा है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई त्रिवेणीगंज बाजार के पॉस इलाके नगर परिषद वार्ड नंबर 21 में आरोपी संचालक पूर्व उप प्रमुख प्रकाश यादव के घर पर किया है। आरोपी संचालक अपने घर को लॉज बना रखा था। घर से ही सेक्स रैकेट चलाता था।
पिछले कई महीनों से देह व्यापार का धंधा वो घर से चला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस ने मौके से कई यूज्ड और पैकिंग कंडोम, सिगरेट के डिब्बे, आईना, कैश 11 हजार 460 रूपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके से पकड़े गए ग्राहकों ने बताया कि यहां पर लड़की लेकर आने पर दो ढाई घंटे का समय साथ बिताने के लिए मिलता है और इसके बदले में चार्ज के रूप में 250 रूपये संचालक को देना पड़ता है।
बताया जाता है कि जिस मकान में यह कारोबार फल फूल रहा था वहां लॉज के लिए कमरे बनाए गए थे और पिछले कुछ महीनों से यह कारोबार यहाँ काफी जोरो पर था। सूत्रों के अनुसार इस धंधे में संचालक के अलावे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जो पुलिस के जांच के बाद ही सामने आ सकती है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बलों की मौजूदगी में छापेमारी की गई।
मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 में प्रकाश यादव के यहां सेक्स रैकेट चलता है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर डपरखा त्रिवेणीगंज बाजार स्थित वार्ड नंबर 21 में प्रकाश यादव के यहां छापामारी की गई तो मौके से 3 ग्राहक एवं संचालक प्रकाश यादव को मौके से पकड़ा गया है इस दौरान मौके से 8 लड़कियों को बरामद किया गया है जिसमें 5 नाबालिग लड़की है और 3 बालिग लड़की है। बरामद लड़कियों में कुछ लोकल है और कुछ बाहर की लड़कियां हैं फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।