BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
18-Jun-2024 08:16 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सुपौल जिले से आ रही है जहां सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। मौके से 5 नाबालिग लड़की और 3 महिलाओं को पकड़ा गया है। त्रिवेणीगंज के पूर्व उप प्रमुख देह व्यापार का धंधा चलाता था उसे भी पुलिस ने दबोचा है साथ में 3 ग्राहकों को भी दबोचा गया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
सुपौल के त्रिवेणीगंज बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने एक लॉज से 5 नाबालिग लड़की और 3 महिला को पकड़ा है साथ ही इसके संचालक त्रिवेणीगंज के पूर्व उप प्रमुख प्रकाश यादव समेत 3 ग्राहकों को भी दबोचा है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई त्रिवेणीगंज बाजार के पॉस इलाके नगर परिषद वार्ड नंबर 21 में आरोपी संचालक पूर्व उप प्रमुख प्रकाश यादव के घर पर किया है। आरोपी संचालक अपने घर को लॉज बना रखा था। घर से ही सेक्स रैकेट चलाता था।
पिछले कई महीनों से देह व्यापार का धंधा वो घर से चला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस ने मौके से कई यूज्ड और पैकिंग कंडोम, सिगरेट के डिब्बे, आईना, कैश 11 हजार 460 रूपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके से पकड़े गए ग्राहकों ने बताया कि यहां पर लड़की लेकर आने पर दो ढाई घंटे का समय साथ बिताने के लिए मिलता है और इसके बदले में चार्ज के रूप में 250 रूपये संचालक को देना पड़ता है।
बताया जाता है कि जिस मकान में यह कारोबार फल फूल रहा था वहां लॉज के लिए कमरे बनाए गए थे और पिछले कुछ महीनों से यह कारोबार यहाँ काफी जोरो पर था। सूत्रों के अनुसार इस धंधे में संचालक के अलावे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जो पुलिस के जांच के बाद ही सामने आ सकती है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बलों की मौजूदगी में छापेमारी की गई।
मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 में प्रकाश यादव के यहां सेक्स रैकेट चलता है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर डपरखा त्रिवेणीगंज बाजार स्थित वार्ड नंबर 21 में प्रकाश यादव के यहां छापामारी की गई तो मौके से 3 ग्राहक एवं संचालक प्रकाश यादव को मौके से पकड़ा गया है इस दौरान मौके से 8 लड़कियों को बरामद किया गया है जिसमें 5 नाबालिग लड़की है और 3 बालिग लड़की है। बरामद लड़कियों में कुछ लोकल है और कुछ बाहर की लड़कियां हैं फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।