पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
19-Feb-2024 05:22 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: एनडीए की नई सरकार और राष्ट्रीय जनता दल के 'खेला' के बीच फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार के पास होने के बाद बिहार में एनडीए की नई सरकार बनी रह गई। इस दौरान जदयू के दो विधायक सुधांशु शेखर और डॉ. संजीव सिंह आपस में ही भिड़ गये। जनता दल यूनाइटेड के विधायक सुधांशु शेखर ने बीते दिनों कोतवाली थाने में डॉ. संजीव सिंह पर विधायकों के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद जेडीयू नेता डॉ. संजीव सिंह अपने ही पार्टी के नेता सुधांशु शेखर पर लगातार हमलावर हैं। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर संजीव सिंह ने अपनी बातें भी रखी। अब वे इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं।
JDU विधायक डॉ. संजीव ने बड़ा बयान दिया है कहा है कि मैं बेकसूर हूँ। सुधांशू शेखर को उन्होंने बत्तख कहकर संबोधित किया। कहा कि जो लोग मुझे फंसाने की कोशिश में लगे हैं, सभी एक्सपोज होंगे। हम चाहते हैं कि पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए। विधायक सुधांशु शेखर पर मानहानि का केस करूंगा। दूसरे के बहकावे में आकर सुधांशु शेखर ने इस तरह का काम किया है। वो दूध पीते बच्चे थोड़े ही हैं कि कोई भी उनसे कुछ करवा लें। सुधांशु शेखर अनुकम्पा पर विधायक बने हैं।
नीतीश कुमार अलावे मैं किसी को नेता नहीं मानता इसी बात से कुछ लोगों को जलन है। जनता की आवाज उठाते हैं तो यह भी इन लोगों को अच्छा नहीं लगता है। मैं जिस समाज से आता हूं उस समाज को हमारे दल के कुछ लोग देखना नहीं चाहते हैं। सीबीआई जांच होगी तब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। ये लोग कानून को मजाक बनाकर रख दिये हैं। किसी पर भी किडनैपिंग का ये लोग लगा देते हैं। आर्थिक अपराध इकाई तो बहुत छोटा चीज है किडनैपिंग के आरोप की जांच ईओयू क्या करेगा इसकी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हिंदू हूं और मुझे इसका गर्व है। हिंदुत्व और BJP के पक्ष में बोलता हूँ। नरेंद्र मोदी से प्रेरित हूं इसी बात का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। कहा कि जो एफआईआर किया गया है वो हास्यास्पद है। बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की बात कही गयी थी जबकि दोनों सदन में आ रहे हैं। दोनों लिखकर भी दिये हैं ये तो नौटंकीबाजी हो रही है जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। किसी पर शक के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। हमारे दल में कही कोई नाराजगी नहीं है। सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि राजद के ही तीन विधायक उठकर हमारे साथ आ गये हैं। मंत्री बनने की लालच में किसी पर अनाप शनाप आरोप लगायेंगे तो मैं भी सुधांशू शेखर पर मानहानि का केस करूंगा।