ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: भूमि विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली Land for Job Case : लैंड फॉर जॉब केस में आएगा बड़ा फैसला, लालू-राबड़ी-तेजस्वी दिल्ली रवाना; बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी RJD परिवार की टेंशन Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव-राहुल गांधी की मुलाकात से तय हो सकता है सीट शेयरिंग फॉर्मूला Bihar News: दिसंबर तक बिहार से इन राज्यों के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट जारी.. UPI New Rule: UPI में बड़ा बदलाव, इस दिन से मिलेगा नया फिचर, अब ऑटोपेमेंट्स और बिल्स को ऐसे मैनेज करना होगा आसान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; एक ही कास्ट पर दोनों की पकड़ Bihar Election 2025: राजधानी के आसमान में छाया चुनावी रंग, रोजाना उड़ेंगे 17 हेलीकॉप्टर, तैयारियों में जुटी एयरपोर्ट अथॉरिटी Bihar News: बिहार के इस जिले से गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू Bihar News: अब ट्रैफिक से मिलेगी राहत, यह बाइपास हुआ शुरु; आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान

नर्तकी के साथ स्टेज पर डांस के लिए बराती-सराती में खूनी संघर्ष, एक की मौत, बिना शादी बरात लौटी, लड़की का बाप गिरफ्तार

नर्तकी के साथ स्टेज पर डांस के लिए बराती-सराती में खूनी संघर्ष, एक की मौत, बिना शादी बरात लौटी, लड़की का बाप गिरफ्तार

30-Apr-2021 07:49 PM

ROHTAS : बिहार के रोहतास जिले में शादी में मनोरंजन के लिए बुलायी गयी नर्तकियों के साथ स्टेज पर डांस करने को लेकर बराती-सराती में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे बारात में आये एक व्यक्ति की घटना स्थल पर हो गयी. इस खूनी संघर्ष में लड़के के पिता समेत एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. बारात बिना ब्याह के लौट गयी. अब पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है.


रोहतास के नासरीगंज में हुई घटना
मामला बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज यादव टोले की है. गुरूवार की रात यहां दूधनाथ सिंह उर्फ साधू सिंह के घर बारात आयी थी. साधू सिंह की बेटी की शादी होने वाली थी. बगल के ही नोकपरासी से बारात आयी हुई थी. बारात दरवाजे पर आ गयी, वरमाला भी हो गया. लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे शादी मातम में बदल गयी.


नाच के दौरान हुआ विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि दरवाजा लगाने औऱ वरमाला के बाद बारातियों को व्यापार मंडल कार्यालय में भेजा गया. वहीं उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. बारातियों के स्वागत में नाच का भी इंतजाम किया गया था. लोगों के मुताबिक नाच के दौरान सराती पक्ष के कुछ लोग स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ नाचने लगे. वे अश्लील हरकत में भी कर रहे थे. बारातियों ने उन्हें स्टेज पर से उतरने औऱ नाच में बाधा नहीं डालने को कहा. इसके बाद सराती पक्ष के लोग आग बबूला हो गये और मारपीट शुरू कर दिया.


बिना ब्याह बारात लौटी
सराती पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से बारातियों पर  हमला बोल दिया. बारातियों पर जमकर लाठियां बरसायी गयी. लाठी के वार से काराकाट थाना क्षेत्र के नोखपरासी के रहने वाले 45 वर्षीय ददन सिंह की मौत वहीं हो गयी. सरातियों ने लडके के पिता को भी जमकर पीटा. लड़के के पिता समेत 10 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. इसके बाद गुस्साए बराती दूल्हा को साथ लेकर बिना विवाह कराए अपने गांव लौट गए.


लड़की का पिता गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लड़के के पिता के बयान पर 9 नामजद औऱ 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने लड़की के पिता दूधनाथ सिंह  के साथ एक अन्य व्यक्ति लाल बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूल्हे के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. 


उधर लड़की के पिता दूधनाथ सिंह ने बताया कि घटना कैसे हुई उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उनके दरवाजे पर रात के लगभग आठ बजे बरात आई थी. बारातियों का भव्य स्वागत हुआ फिर वरमाला की रस्म पूरी की गयी थी. उसके बाद कहां विवाद हुआ इसकी उन्हें कोई खबर नहीं है. स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि बराती और सराती दोनों पक्षों ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया है. आयोजन की कोई सूचना थाने को नहीं दी गई थी. लिहाजा कोविड नियमों के उल्लंघन का केस अलग से दर्ज किया जायेगा.