ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़ Bihar News: छठ में घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट; जानिए रेलवे ने क्या कहा Bihar News: बिहार में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सरकार ने जारी किए ₹472 करोड़, स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर Bihar Election 2025: पहले चरण में बाहुबलियों के साथ दिग्गजों के भी किस्मत का होगा फैसला, जानिए कितने प्रत्याशी मैदान में

सोनपुर का सपना पूरा करेंगे ओम कुमार सिंह, बीजेपी से टिकट के प्रबल दावेदार

सोनपुर का सपना पूरा करेंगे ओम कुमार सिंह, बीजेपी से टिकट के प्रबल दावेदार

26-Aug-2020 09:02 PM

PATNA :  अधिवक्ता और समाजसेवी ओम कुमार सिंह सिंह इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोनपुर सीट के लिए प्रबल दावेदार हैं. सोनपुर के प्रख्यात समाजसेवी लगन देव सिंह उर्फ राजा साहब के जन्मे ओम कुमार सिंह ने अपने उत्कृष्ट कार्यो के बल पर सोनपुर ही नहीं बिहार स्तर पर अपनी एक उत्कृष्ट पहचान बनाई है.


बीजेपी के प्रदेश संपर्क विभाग में वरीय पदाधिकारी ओम कुमार सिंह सोनपुर का सपना पूरा करने का वादा कर रहे हैं. महज 25 वर्ष की अल्पायु में ही अधिवक्ता सघ सोनपुर अनुमंडल न्यायालय के अध्यक्ष बनने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सह सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी ओम कुमार सिंह किसी परिचय पहचान के मोहताज नहीं है. ये महज 25 वर्ष की अल्पायु में ही इस प्रतिष्ठित पद तक पहुंचने वाले एकमात्र सदस्य हैं. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनके नाम को भेजने की तैयारी चल रही है.


बिहार के तत्कालीन विधि मंत्री के द्वारा इन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. सोनपुर के चर्चित समाजसेवी लगन देव सिंह उर्फ राजा साहब के पुत्र ओम कुमार सिंह के परिवार का सामाजिक गतिविधियों में सोनपुर ही नहीं पूरे सारण प्रमंडल और बिहार में एक अलग स्थान रहा है सोनपुर मेले के इतिहास के साथ इनके परिवार का इतिहास जुड़ा हुआ है. ओम कुमार सिंह ने 1995 में नीतीश कुमार के कहने पर समता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भी किया था परंतु बाद में राजनीतिक कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.


बिहार के 4 मुख्यमंत्रियों और देश के एक प्रधानमंत्री के साथ भी इन्हें काम करने का मौका मिला. पहलेजा दीघा  रेल पुल बनाओ समिति के अध्यक्ष रहे ओम कुमार सिंह सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहे. छात्र जीवन में यह छात्र नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए थे. बाद के दौर में यह राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय रहे समता पार्टी और जदयू के गठन में  सदस्य रहे साथ ही साथ समाजवादियों के गुट के प्रखर सदस्य भी रहे. ओम कुमार सिंह ने कभी भी पद की लालसा में राजनीति नहीं कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के काफी करीबी थे. उनके साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही साथ सारण प्रमंडल और सोनपुर इलाके के लोगों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए.


एक अधिवक्ता के तौर पर क्षेत्र के कमजोर तबकों के हक के लिए सदैव जहां खड़े रहे वहीं उनके दरवाजे जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी सदैव खुले रहे राजनीतिक गतिविधियों में इन्होंने कभी भी विधायक या सांसद बनने की लालसा नहीं रखी निस्वार्थ भावना से जिस दल में रहे उसकी सेवा करते रहे. ओम कुमार सिंह के पिता लगन देव बाबू राजा साहब ने जमीन दारी के दौरान सैकड़ों एकड़ भूमि भूमिहीनों को दान में दे दी कई गांव बसाए. जिसका प्रभाव आज भी क्षेत्र में देखने को मिलता है. पिता के आदर्शों का पालन करते हुए पुत्र ओम कुमार सिंह भी क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों में भी पूरी तरह से लगे रहते हैं.


वे बताते हैं कि पहले जब बाढ़ आता था ईलाके के लोग  रेलवे की बोगियों में आश्रय पाते थे इनके पिताजी लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था करते थे. वे भी परिजनों का अनुकरण करते हुए पीड़ित शोषित लोगों की सेवा में लगे रहे. कोरोना काल के दौरान सोनपुर विधान क्षेत्र के दर्जनों गांव में इनके द्वारा अनाज वितरण किया गया जिसमें 50 क्विंटल से ज्यादा चावल इन्होंने खुद दान दिया. सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में इन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाया और घोषणा कर रखी थी कि सीबीआई जांच नहीं होने की स्थिति में लाखों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन यह खुद ले जाकर देश के गृह मंत्री अमित शाह को सौंपेंगे. सोनपुर के जनता इस बार उम्मीद भरी नजरों से ओम कुमार सिंह की तरफ देख रही है उनको लगता है. अगर भाजपा ओम कुमार सिंह को टिकट देती है तो सोनपुर सीट से उनकी जीत तय है.