Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज
03-May-2020 07:07 PM
PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. सीवान के अंदर एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान के बसंतपुर इलाके से 60 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही बिहार में कुल मरीजों की संख्या 503 हो गई है.
रविवार को मिले 22 मरीज
इससे पहले रविवार को जारी तीन और अपडेट के मुताबिक 21 मरीजों की पुष्टि की गई थी. जिसमें भागलपुर से 6, पश्चिम चंपारण से 5, पूर्वी चंपारण से 4, बक्सर से 3 मरीज सामने आये हैं. जबकि शिवहर, कैमूर और कटिहार से एक-एक नए मरीज मिले हैं.
NMCH में स्वस्थ हुए 74 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा एनएमसीएच में 74 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एम्स में 1, जेएलएनएमसीएच में 8, एएनएमसीएच में 2, सीवान डीएएमसीएच में 13, गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में 2, छपरा सदर अस्पताल में 1, नवादा सदर हॉस्पिटल में 3, एएमएसएस बेगूसराय में 4 और नालंदा आइसोलेशन सेंटर में 11 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.
बिहार में 4 मरीजों की मौत
बिहार में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में शनिवार को भी एक व्यक्ति की मौत हुई. पटना एनएमसीएच में सीतामढ़ी के रहने वाले 45 साल के एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि यह मरीज पहले से ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था. बता दें कि इससे पहले मुंगेर, वैशाली और मोतिहारी के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत पहले ही हो चुकी है.
आइसोलेशन सेंटर में 379 मरीज भर्ती
बिहार में फिलहाल 379 केस एक्टिव हैं. जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं. सूबे के तीन कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच, एएनएमसीएच और जेएलएनएमसीएच में 64 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में 305 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. जहां 2343 लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है.
31 जिलों में फैला कोरोना, साढ़े 5 करोड़ लोगों का सर्वे
बिहार के 31 जिलों में कोरोना फैल चुका है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सूबे में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. बिहार में एक करोड़ 5 लाख 80 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 5 करोड़ 76 लाख लोगों का सर्वे किया गया है. इनमें 3420 ऐसे व्यक्ति चिंहित किये गए हैं, जिन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है.
भारत में टूटा कोरोना रिकार्ड, एक दिन में मिले 2644 पॉजिटिव केस
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2644 नए मामले आए हैं. एक दिन में 83 लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण मौत का आंकड़ा अब 1300 के पार हो गया है. देश में कुल संक्रमितों की बात करें तो इसकी संख्या 39980 हो गई है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की भी तादाद तेजी से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 732 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं. जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी अब 10 हजार के पार हो गया है. भारत में 10632 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल देश में 28046 कोरोना केस एक्टिव हैं.
किस राज्य में कितने मरीज
आंध्र प्रदेश में 1525, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 503, चंडीगढ़ में 88, छत्तीसगढ़ में 43, दिल्ली में 4122, गोवा में 7, गुजरात में 5054, हरियाणा में 360, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 666 कोरोना पॉजिटिव हैं. झारखंड में 115, कर्नाटक में 601, केरल में 499, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2846, महाराष्ट्र 12296, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 157, पुडुचेरी में 8, पंजाब में 772, राजस्थान में 2770, तमिलनाडु में 2757, तेलंगाना में 1063, त्रिपुरा में 4, उत्तराखंड में 59, उत्तर प्रदेश में 2487 और पश्चमि बंगाल में 922 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.