ब्रेकिंग न्यूज़

क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 182 पैसेजर्स को बनाया बंधक, 20 पाक सैनिकों की हत्या का दावा पटना से बेगूसराय की दूरी होगी कम, हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिए नया रूट तैयार RBI Currency update: अगर आपके पास भी हैं 100-200 रुपये... तो जानिए क्या बड़ा बदलाव होने वाला है? पटना में एलाइसिया मेडिकल का होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, आर्म्स बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई आधुनिक सुविधाओं से लैस पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू, इतने रूपये रखा गया है किराया Aman Saw Gangster: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम, अब पुलिस एनकाउंटर में खत्म हुआ गैंगस्टर अमन साव का आतंक VIP पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर मंथन Holi News 2025: होली के रंग को बेरंग कर सकता है नकली खोया... सावधान हो जाइए

सिक्किम से अगवा नाबालिग छात्र मधेपुरा से बरामद, 3 अपहर्ता भी गिरफ्तार

सिक्किम से अगवा नाबालिग छात्र मधेपुरा से बरामद, 3 अपहर्ता भी गिरफ्तार

28-Sep-2023 05:33 PM

By Srikant Rai

MADHEPURA: सिक्किम के गंगटोक से अगवा एक नाबालिग छात्र को मधेपुरा पुलिस ने चौसा थाना क्षेत्र के लौआ लगान गांव से बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मधेपुरा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


बता दें कि 20 अगस्त को सिक्किम के गंगटोक स्थित सीनियर एकेडमिक स्कूल से एक नाबालिग छात्र का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले का तार बिहार के मधेपुरा जिले से जुड़ा था। इस बात की जानकारी मिलते ही गंगटोक के एसपी ने मधेपुरा एसपी राजेश कुमार से मदद मांगी। जिसके बाद मधेपुरा एसपी राजेश कुमार के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने अगवा छात्र को मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव से सकुशल बरामद किया साथ ही मौके से 3 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया।


मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव का रहने वाला मुख्य अपहरणकर्ता मिथलेश राय ने गंगटोक के एक छात्र का अपहरण कर अपने गांव भेज दिया था और अगवा छात्र के परिजनों से फिरौती की मांग करने लगा। इसी दौरान गंगटोक एसपी ने टेक्निकल सेल की मदद से मधेपुरा के चौसा का लोकेशन मधेपुरा एसपी को शेयर किया। जिसके बाद हरकत में आई मधेपुरा पुलिस ने अगवा छात्र को बरामद किया और मौके से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 


चौसा के लौआ लगान गांव में अगवा बच्चे को छिपाकर रखा गया था और लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। छात्र के परिजनों से फिरौती की डिमांड की जा रही थी। छात्र के बरामद होने के बाद कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे और गंगटोक एसपी को इसकी सूचना दी गयी। इस मामले को लेकर गंगटोक एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है। इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी दी गयी है। मधेपुरा एसपी ने बताया कि चौसा का रहने वाला मिथलेश राय सिक्किम के गैंगटॉक में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं से अपहरण जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया था।

अगवा छात्र

गिरफ्तार अपहरणकर्ता