ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत Katihar firing video : फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, कोढ़ा गैंग के नाम से बढ़ा तनाव, पुलिस ने ली सख्ती UGC Act 2026: UGC के नए कानून के खिलाफ देशभर में विरोध, बिहार और यूपी से लेकर राजस्थान में प्रदर्शन तेज; जानिए.. वजह Purnia shooting case :बांस काटने के विवाद में 60 वर्षीय शक्स की गोली मारकर हत्या, 8 आरोपियों के खिलाफ FIR Train News: बिहार के इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें चार दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कई रद्द तो कई के मार्ग बदले Train News: बिहार के इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें चार दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कई रद्द तो कई के मार्ग बदले Bihar land records : बिहार में अब अनस्कैन जमीन दस्तावेज भी ऑनलाइन होंगे उपलब्ध, GIS से रजिस्ट्री होगी सटीक वेरिफिकेशन Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग

सिक्किम से अगवा नाबालिग छात्र मधेपुरा से बरामद, 3 अपहर्ता भी गिरफ्तार

सिक्किम से अगवा नाबालिग छात्र मधेपुरा से बरामद, 3 अपहर्ता भी गिरफ्तार

28-Sep-2023 05:33 PM

By Srikant Rai

MADHEPURA: सिक्किम के गंगटोक से अगवा एक नाबालिग छात्र को मधेपुरा पुलिस ने चौसा थाना क्षेत्र के लौआ लगान गांव से बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मधेपुरा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


बता दें कि 20 अगस्त को सिक्किम के गंगटोक स्थित सीनियर एकेडमिक स्कूल से एक नाबालिग छात्र का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले का तार बिहार के मधेपुरा जिले से जुड़ा था। इस बात की जानकारी मिलते ही गंगटोक के एसपी ने मधेपुरा एसपी राजेश कुमार से मदद मांगी। जिसके बाद मधेपुरा एसपी राजेश कुमार के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने अगवा छात्र को मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव से सकुशल बरामद किया साथ ही मौके से 3 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया।


मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव का रहने वाला मुख्य अपहरणकर्ता मिथलेश राय ने गंगटोक के एक छात्र का अपहरण कर अपने गांव भेज दिया था और अगवा छात्र के परिजनों से फिरौती की मांग करने लगा। इसी दौरान गंगटोक एसपी ने टेक्निकल सेल की मदद से मधेपुरा के चौसा का लोकेशन मधेपुरा एसपी को शेयर किया। जिसके बाद हरकत में आई मधेपुरा पुलिस ने अगवा छात्र को बरामद किया और मौके से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 


चौसा के लौआ लगान गांव में अगवा बच्चे को छिपाकर रखा गया था और लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। छात्र के परिजनों से फिरौती की डिमांड की जा रही थी। छात्र के बरामद होने के बाद कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे और गंगटोक एसपी को इसकी सूचना दी गयी। इस मामले को लेकर गंगटोक एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है। इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी दी गयी है। मधेपुरा एसपी ने बताया कि चौसा का रहने वाला मिथलेश राय सिक्किम के गैंगटॉक में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं से अपहरण जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया था।

अगवा छात्र

गिरफ्तार अपहरणकर्ता


MADHEPURA: सिक्किम के गंगटोक से अगवा एक नाबालिग छात्र को मधेपुरा पुलिस ने चौसा थाना क्षेत्र के लौआ लगान गांव से बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मधेपुरा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


बता दें कि 20 अगस्त को सिक्किम के गंगटोक स्थित सीनियर एकेडमिक स्कूल से एक नाबालिग छात्र का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले का तार बिहार के मधेपुरा जिले से जुड़ा था। इस बात की जानकारी मिलते ही गंगटोक के एसपी ने मधेपुरा एसपी राजेश कुमार से मदद मांगी। जिसके बाद मधेपुरा एसपी राजेश कुमार के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने अगवा छात्र को मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव से सकुशल बरामद किया साथ ही मौके से 3 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया।


मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव का रहने वाला मुख्य अपहरणकर्ता मिथलेश राय ने गंगटोक के एक छात्र का अपहरण कर अपने गांव भेज दिया था और अगवा छात्र के परिजनों से फिरौती की मांग करने लगा। इसी दौरान गंगटोक एसपी ने टेक्निकल सेल की मदद से मधेपुरा के चौसा का लोकेशन मधेपुरा एसपी को शेयर किया। जिसके बाद हरकत में आई मधेपुरा पुलिस ने अगवा छात्र को बरामद किया और मौके से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 


चौसा के लौआ लगान गांव में अगवा बच्चे को छिपाकर रखा गया था और लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। छात्र के परिजनों से फिरौती की डिमांड की जा रही थी। छात्र के बरामद होने के बाद कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे और गंगटोक एसपी को इसकी सूचना दी गयी। इस मामले को लेकर गंगटोक एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है। इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी दी गयी है। मधेपुरा एसपी ने बताया कि चौसा का रहने वाला मिथलेश राय सिक्किम के गैंगटॉक में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं से अपहरण जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया था।

अगवा छात्र

गिरफ्तार अपहरणकर्ता