बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
31-Jan-2021 05:12 PM
PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नये झमेले में पड गये हैं. बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्होंने अनुग्रह नारायण सिंह की तस्वीर को श्रद्धांजलि दे दी. नतीजतन जेडीयू-बीजेपी को तेजस्वी पर हमला बोलने का नया मौका मिल गया है.
तेजस्वी से हुई चूक
दरअसल आज बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि है. उनके पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देन के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया. लेकिन उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें फोटो अनुग्रह नारायण सिंह की लगा दी. यानि नाम श्री बाबू का और फोटो अनुग्रह नारायण सिंह. तेजस्वी के इस ट्वीट ने विपक्षी जेडीयू-बीजेपी को मसाला दे दिया है.
नीरज कुमार का हमला
तेजस्वी के ट्वीट के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर पूछा है “पुण्यतिथि श्रद्धेय डॉ० श्रीकृष्ण सिंह का और फोटो श्रद्धेय स्व० अनुग्रह बाबू, का ज्ञान से घृणा अथवा सामाजिक घृणा का प्रकटीकरण है”
नीरज कुमार ने दूसरा ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है “भाड़े का ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनाहगार आप ही माने जायेंगे? राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं”

उधर आरजेडी नेताओं ने सफाई दी है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद ग्राफिक्स डिजायन नहीं करते. उनके ट्वीट के लिए ग्राफिक्स डिजायन करने वाले से गलती हुई. महत्वपूर्ण बात ये है कि तेजस्वी की भावना क्या है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीरज कुमार के अराध्य नीतीश कुमार ने श्रीबाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का एक शब्द कहने की जहमत नहीं उठायी. तेजस्वी ने श्रीबाबू को याद किया तो जेडीयू को नागवार गुजर रहा है. अब तस्वीर लगाने में हुई मानवीय भूल को मुद्दा बनाया जा रहा है. जेडीयू को जवाब देना चाहिये कि नीतीश कुमार क्यों नहीं श्रीबाबू जैसे महापुरूषों को याद करते हैं. क्या नीतीश कुमार के सामने श्रीबाबू की कोई अहमियत नहीं है.
भाड़े का ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनाहगार आप ही माने जायेंगे?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 31, 2021
राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को
आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं pic.twitter.com/iiC2viBVoo
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/cUE1Epi1pY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 31, 2021