ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ?

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के गृह जिला में नरम पड़े केके पाठक: स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ सेल्फी, छात्राओं को दिया ऑटोग्राफ

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के गृह जिला में नरम पड़े केके पाठक: स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ सेल्फी, छात्राओं को दिया ऑटोग्राफ

13-Oct-2023 05:49 PM

By Srikant Rai

MADHEPURA: शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक अमूमन अपनी हनक के लिए मशहूर हैं। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कड़े फैसले लेकर वे सुर्खियों में बने रहते हैं हालांकि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के गृह जिला मधेपुरा में वे नरम पड़ गए। यहां स्कूल के निरीक्षण के दौरान केके पाठक काफी कूल नजर आए और शिक्षकों के साथ सेल्फी खींचवाने के साथ ही स्कूली छात्राओं को ऑटोग्राफ भी दिया।


दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को मधेपुरा के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। सहरसा से मधेपुरा आने के दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय इंदिरा आवास मठाही का निरीक्षण किया। इसके बाद गणेश स्थान में स्कूल का निरीक्षण किया। मधेपुरा जिला मुख्यालय पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले भिरखी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में वर्ग कक्ष, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्लास रूम में बच्चों से कई सवाल भी पूछे। निरीक्षण की सूचना पहले मिल जाने से सभी स्कूल में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखा और अन्य दिनों की भांति बच्चों की उपस्थिति भी अधिक रही। 


निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने कक्षाओं में बेंच की कमी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। केशव कन्या प्लस टू विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के विकास मद की राशि से स्कूल में जो भी कमी है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने बारी-बारी से सभी क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम और प्रयोगशाला का जायजा लिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को कई निर्देश दिए। डायट में चल रहे प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से स्कूल की व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी पूछे। 


उन्होंने प्रधानाध्यापकों से पूछा कि अब स्कूल में सभी शिक्षक नियमित आ रहे हैं कि नहीं? शिक्षक स्कूल आने में कोई बहाना तो नहीं बना रहे हैं? प्रधानाध्यापकों ने सभी शिक्षकों के समय पर आने की बात कही। निरीक्षण के दौरान केके पाठक सभी स्कूलों की व्यवस्था से काफी खुश दिखे। इस दौरान एक तरफ जहां ऑटोग्राफ के लिए छात्राएं उत्सुक दिखी। वहीं स्कूल के शिक्षकों ने भी खूब सेल्फी लिया। इस दौरान उनके के साथ डीएम विजय प्रकाश मीणा, डीईओ जयशंकर ठाकुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।