Bihar News: फ्री बिजली योजना के नाम पर बिहार में बड़ा साइबर फ्रॉड, 7 लोगों के साथ 11 लाख की ठगी क्यों कम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं Samantha Ruth Prabhu? फैंस की चिंता के बीच एक्ट्रेस ने बताई असली वजह Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट UPSC Mains: भूलकर भी न करें UPSC Mains की तैयारी में ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान; जानें... आंसर राइटिंग का सही तरीका BIHAR NEWS : विधायक खरीद फरोख्त मामले में बड़े एक्शन की शुरू हुई तैयारी, DIG ने दी यह जानकारी Bihar Politics: घर-घर बांटा जाएगा वादों का गुलदस्ता, चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की जनजागरण मुहिम तेज Rohit Sharma के संन्यास पर इस दिग्गज का बड़ा खुलासा, नए कप्तान को लेकर भी कह गए बड़ी बात.. BIHAR NEWS : चुनाव से पहले बिहार में बड़ा खेल ! सात लाख लोगों ने कर दिया यह काम, यह लोग भी हुए दंग Patna News: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटे में 28 नए मामले; कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित PM Modi in Bihar: बिहार दौरे पर पीएम मोदी, औंटा-सिमरिया और राजेन्द्र पुल 22 अगस्त को बंद; जानिए... वैकल्पिक रूट
21-May-2022 04:06 PM
PATNA: रांची की रहने वाली दो बच्चों की मां को पटना के एक युवक से FACEBOOK पर दोस्ती हुई। जिसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ 3 साल तक यौन शोषण किया। इस दौरान उससे जेवरात और 8 लाख रुपये भी ऐंठ लिया। इसी बीच महिला को बता चला कि उसका प्रेमी चोरी चुपके शादी करने जा रहा है। वह उसके घर पर पहुंच गयी और हंगामा मचाने लगी। जिसके बाद युवक के परिवारवालों ने उसकी पिटाई कर दी। अब राजीव नगर थाने में पहुंची पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई की जगह मामले को रफा-तफा करने में लगी है। हालांकि इन आरोपों के बीच पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से केस दर्ज हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।
मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र का है जहां रांची की रहने वाली शादीशुदा दो बच्चों की मां को पटना के एक युवक से सोशल साइट्स पर दोस्ती हुई। महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे इसकी जानकारी पटना के आलोक को थी। इसके बावजूद उसने रांची की इस महिला के साथ दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। यह आरोप खुद महिला ने लगाया है। पीड़िता की माने तो पटना के राजीव नगर का रहने वाले आलोक से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। जिसके बाद युवक और उसकी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
लगभग 3 साल युवक आलोक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रिलेशन में रहा और इस बीच आलोक उर्फ सन्नी ने उससे धीरे-धीरे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। आलोक ने ही इस दौरान उसे पटना के राजीव नगर में फ्लैट किराये पर दिलवाया था। लेकिन जब पीड़िता को आलोक की शादी का पता चला तब हंगामा खड़ा हुआ है। पीड़िता आलोक के घर शादी को रुकवाने पहुंच गयी जहां आलोक के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद मामला राजीव नगर थाने पहुंचा। पीड़िता ने अपने साथ हुए धोखे की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी।
लेकिन उल्टे पुलिस उस पर दबाव बना मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। पीड़िता का कहना है कि सुबह से दोपहर तक वह थाने में बैठी रही लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस आरोपी के पक्ष का ही बात सुन रही है। हमारी बात सुनी नहीं जा रही है। आलोक मेरे साथ तीन साल से रिलेशन में था यह हमेशा यह कहता था कि शादी तुमसे ही करेंगे। हरेक दिन आलोक उर्फ सन्नी मेरे घर पर आता था जिसके कारण आस-पास के लोग उसे मेरे पति के तौर पर जानने लगे थे।
ड्यूटी से छूटने के बाद वह शाम 7 बजे से 11 बजे तक मेरे घर पर ही रहता था। रोजाना शाम में चार से पांच घंटे उसका यही गुजरता था। शादी का हमेशा झांसा दिया करता था उसकी बातों में वह बुरी तरह से फंस चुकी थी। उस पर अंधा विश्वास करने लगी थी जिसका फायदा उसने उठाया। आज मुझे लग रहा है कि हम गलत जगह फंस गये हैं।
वही महिला का यह भी कहना था कि करीब 8 लाख से ज्यादा रुपये गूगल पे के जरिए आलोक ले चुका है। पीड़िता का कहना है कि हम चाहते हैं कि मुझसे लिए गये सारे गहने और पैसे वापस वो करे। हम पुलिस से भी यह मांग करते हैं कि इंसाफ दिलाने में हमारी मदद की जाए।
महिला के साथ मारपीट की बात सामने आने के बाद जब उसे पीएचसी में दिखाया गया जहां सिर में ज्यादा चोट लगने की बात बतायी गयी। जिसके बाद डॉक्टरों ने सीटी-स्कैन कराने की बात कही है। वही इस पूरे मामले पर राजीव नगर थानाध्यक्ष से बात की गयी तब उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।