Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में सुरक्षा हाई अलर्ट, अंतिम चरण के मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा Bihar Election 2025: "बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं, युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी", अंतिम चरण के वोटिंग को लेकर PM ने की वोटरों से अपील Bihar Election 2025 : दुसरे चरण की मतदान के बीच नीतीश कुमार ने वोटरों से की ख़ास अपील,कहा - खुद भी मतदान करें और ... Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश
02-Oct-2021 09:21 AM
PATNA : भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा सिमरी मंडल अंतर्गत दुल्लहपुर गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र दुबे ने बताया कि आज पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विनोद राय की अध्यक्षता में दुल्लहपुर गांव स्थित शिव मंदिर पोखरा पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह उपस्थित हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां उनके साथ पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं, इसके बाद प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पूरा भारत स्वच्छ और सुंदर दिखे ताकि देश से बीमारियां दूर हो सके. उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन के अलावे पर्यावरण संरक्षण भी पार्टी के मुख्य एजेंडे में शामिल है जिसपर लगातार कार्य हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पार्टी के हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत सपने को साकार करने के लिए बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन को लेकर वृक्षारोपण कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता छोटे तिवारी,नन्दजी सिंह, ललन राय, अशोक लाल, जितेंद्र दुबे, श्रीभगवान सिंह त्यागी, अनु तिवारी, लक्ष्मण पान्डेय, राजू सिंह, कामता सिंह, पैक्स अध्यक्ष चंद्रभान मिश्रा, रंजीत राय, सतीश राय, बसंत राय सहित भाजपा सिमरी मंडल के कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.