ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

स्कूल में चूड़ा-मूढ़ी खाते ही दो दर्जन बच्चे हुए बीमार, सांस लेने में हुई तकलीफ; अब हॉस्पिटल में हुए एडमिट

स्कूल में चूड़ा-मूढ़ी खाते ही दो दर्जन बच्चे हुए बीमार, सांस लेने में हुई तकलीफ; अब हॉस्पिटल में हुए एडमिट

11-Sep-2024 09:38 AM

By First Bihar

BANKA : बिहार के बांका से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां जिले के बौसी थाना क्षेत्र के पिलुआ गांव स्थित सुदामा विद्या निकेतन के करीब 24 से अधिक बच्चे विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़ गए। यहां विद्यालय के बच्चों ने शाम को जैसे ही नाश्ता किया एक के बाद एक लगातार बच्चे अचानक बीमार पड़ने लगे। बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी गले में दर्द होने लगा। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक बच्चों को लेकर बौसी रेफरल अस्पताल पहुंचे। वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार एवं डॉक्टर आरके सिंह ने बच्चों का इलाज करना शुरू किया। 


वहीं, बच्चों की हालत को खराब होता देख उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया। इसके बाद कुछ बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी एवं उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी इसके बाद चिकित्सक ने एक के बाद एक 14 बच्चों को बेहतर इलाज हेतु मायागंज एवं बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिनमे 8 वर्षीय छात्र सोहिल कुमार, बंटी कुमार, डेजी कुमारी, अनुष्का रानी, 12 वर्षीय आदित्य कुमार, कुणाल कुमार और 9 वर्षीय दिलखुश कुमार सहित अन्य हैं। शेष बच्चों का इलाज बौसी रेफरल अस्पताल में देर रात तक किया जा रहा था।


इसके साथ ही सूचना मिलने के बाद कुछ परिजन रेफरल अस्पताल पहुंच गए। बढ़ते भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार द्वारा बांका एवं बाराहाट से भी एंबुलेंस को बुलाया गया। वही मौके पर मौजूद डॉ आरके सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है। अधिकांश बच्चे ठीक हैं और खतरे से बाहर है। काफी संख्या में बच्चों के परिजन रेफरल अस्पताल जुट गए और बच्चों का हाल-चाल जानने लगे। जानकारी हो बौसी प्रखंड के पिलुआ गांव स्थित सुदामा विद्या निकेतन में करीब 200 बच्चे आवासीय रहकर पढ़ते हैं।


उधर, इस घटना को लेकर रेफरल अस्पताल में कुछ बच्चों ने बताया कि दोपहर में उन्होंने चावल, दाल, सब्जी खाया था। शाम में चूड़ा, मूढ़ी, सब्ज़ी खाया था। खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। वही रात देर रात तक बच्चों के परिजन कोल्हासार, कानिबेल पलनीया वृंदावन गंगटी रजौन बाराहाट आदि जगहों से पहुंचकर अपने बच्चों की हालत जानने के लिए अस्पताल में एवं स्कूल में जुटे रहे। इधर स्कूल संचालक आनंद राज ने बताया कि बच्चों को खाना खाने के बाद तबियत बिगड़ी तो अस्पताल लाया गया।